बुधवार को एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये हो गई है। घरेलू गैस के सिलेंडर के महंगा होने से निश्चित रूप से आम जनता पर महंगाई की और मार पड़ेगी।
इसके अलावा 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है।
1 जुलाई को भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में दिल्ली में 198 रुपये की कटौती की गई थी।
कीमतें बढ़ने के बाद मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में उपभोक्ताओं को इसके लिए 1068.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये चुकाने होंगे।
बेंगलुरु में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1055.50 रुपये, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 1,169 रुपये हो गई है।
दुनिया भर में बढ़ते कच्चे तेल के दामों का असर भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर असर पड़ा है। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से बुरी तरह घिरी मोदी सरकार ने मई के महीने में ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी। इससे पेट्रोल 9.5 रुपये जबकि डीजल 7 रुपये सस्ता हुआ था।
अपनी राय बतायें