चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
हिमाचल प्रदेश में शपथ ग्रहण के बाद अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट में कौन से चेहरे होंगे, इसे लेकर सियासी गुणा-भाग तेज हो गई है। सभी बड़े नेता अपने समर्थकों को मंत्री बनवाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और मंत्रिमंडल में किन विधायकों को स्थान मिलेगा, इसका फैसला प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला लेंगे।
बताना होगा कि मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा मंडी से सांसद और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री का भी नाम चल रहा था। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई जबकि मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया।
सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि उन्हें पार्टी हाईकमान का फैसला स्वीकार्य है। बताना होगा कि 68 सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में विक्रमादित्य सिंह का नाम तय है। विक्रमादित्य सिंह प्रतिभा सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। इसके बाद सुक्खू, प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपने-अपने समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दिलाने के लिए जोड़-तोड़ करेंगे।
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब 10 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
कांग्रेस को मंत्रिमंडल गठन में जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखना होगा। प्रदेश में 33 फीसद आबादी राजपूत समुदाय की है जबकि 18 फीसद आबादी ब्राह्मण समुदाय की है। दलित समुदाय के मतदाता 25 फीसद, अनुसूचित जनजाति के मतदाता 5 फीसद और ओबीसी आबादी 13 फीसद है। कांग्रेस को सभी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही मंत्रियों का चुनाव करना होगा।
इसके अलावा क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधना होगा। शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांगड़ा से 12, हमीरपुर से 10 और मंडी में 5 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में शिमला, सिरमौर, किन्नौर, सोलन, बिलासपुर आदि जिलों के विधायकों को पार्टी अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेगी।
मंत्री बनने वाले विधायकों में धर्मशाला सीट से जीते सुधीर शर्मा, शिलाई से जीते हर्षवर्धन चौहान, सोलन से जीते धनीराम शांडिल, जुब्बल-कोटखाई से जीते रोहित ठाकुर, कुसुम्पटी से जीते अनिरुद्ध सिंह, घुमारवीं से जीते राजेश धर्माणी, ठियोग से जीते कुलदीप राठौर, किन्नौर से जीते जगत सिंह नेगी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है।
कुलदीप सिंह राठौर को विधानसभा उपाध्यक्ष और धनीराम शांडिल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी चल रही है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें