पीएम मोदी ने सोमवार को गुड़गांव में पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा था कि कैसे वो मनोहर लाल खट्टर के साथ बाइक पर बैठकर हरियाणा की खराब सड़कों पर पार्टी का काम करने जाया करते थे। सोमवार शाम को मोदी ने खट्टर के और खट्टर ने मोदी के कसीदे पढ़े। लेकिन मंगलवार को भाजपा आलाकमान यानी पीएम मोदी और अमित शाह ने खट्टर को चलता कर दिया। खट्टर की जगह नायब सैनी को लाया गया। नायब सैनी कौन हैं, इस परिवर्तन के मतलब क्या हैं, खट्टर को क्यों बदलना पड़ा, जानिए इस रिपोर्ट मेंः