loader

कार में 2 जले मिले: मुसलिम परिवार का आरोप- हत्या हुई, बजरंग दल की भूमिका

हरियाणा के भिवानी में एक जले हुए वाहन के अंदर दो जले हुए शव मिलने के मामले में चौंकाने वाले आरोप लगाए गए हैं। एक दिन पहले ही राजस्थान में एक परिवार ने एफ़आईआर दर्ज कराई थी कि दो व्यक्ति जुनैद और उसके दोस्त नासिर लापता हो गए हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों अपनी कार से जा रहे थे तो बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने कहा कि शव जुनैद और नासिर के थे और उनकी हत्या की गई थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि उन्हें अभी तक शवों की पहचान का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुष्टि की गई है कि जली हुई कार बोलेरो है जिसे राजस्थान के भरतपुर से लापता होने से पहले दोनों लोग चला रहे थे। 

ताज़ा ख़बरें

पीड़ित परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि नासिर (25) और जुनैद (35) को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से अगवा कर लिया गया था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के  अनुसार दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने इस बारे में बुधवार को भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार इस्माइल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार से काम से बाहर गए थे। इसके बाद वापस नहीं आए। सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में डालकर ले गए। इस्माइल का कहना है कि जब उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया तो उनके मोबाइल बंद थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्माइल ने शिकायत में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों से मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार नासिर और जुनैद के अपहरण के आरोपी पांच लोगों में मोनू मानेसर, लोकेश सिंघिया, रिंकू सैनी, अनिल और श्रीकांत हैं। रिपोर्ट के अनुसार मोनू मानेसर दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के सदस्य हैं। सभी पांचों आरोपी कथित रूप से गो रक्षक होने का दावा करते हैं।
हरियाणा से और ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एफआईआर में नामित बजरंग दल सदस्यों में से एक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया वीडियो में आरोप से इनकार किया और मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इधर, कार में लगी आग में दोनों जिंदा जले या उनकी मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है। अपहृत दो लोगों के परिवारों ने वाहन की पहचान की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा, 'कार में दो अज्ञात लोगों के जले हुए शव मिले हैं। यह पता लगाने के लिए कि क्या दोनों वही व्यक्ति हैं जिनका अपहरण किया गया था, हमारी टीम परिवार के सदस्यों के साथ मौक़े पर गई है। पोस्टमॉर्टम और डीएनए विश्लेषण के बाद, उनकी पहचान को सत्यापित किया जाएगा'।

पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इन मौतों में गोरक्षा का मामला भी शामिल है। श्रीवास्तव ने कहा कि जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि नासिर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें