गुजरात के वडोदरा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हिंसा रविवार की देर रात हुई थी जब दो पहिया वाहन सवार आपस में टकरा गए थे। इसके बाद कुछ ही मिनटों के अंदर पथराव शुरू हो गया था और भीड़ ने कुछ वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी।
करेलीबाग इलाके से शुरू हुई हिंसा थोड़ी ही देर में रावपुरा से लेकर जुबलीबाग तक फैल गई। पुलिस ने कहा है कि भीड़ ने एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की है।
इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली रावपुरा पुलिस थाने में और दूसरी करेलीबाग में।
इस घटना के बाद इलाके का माहौल बेहद तनावपूर्ण है और पुलिस बेहद सतर्क है।
करेलीबाग पुलिस थाने के इंस्पेक्टर वीके देसाई ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में जांच जारी है लेकिन ऐसा लगता है कि यह पूर्व नियोजित नहीं थी और झड़प के दौरान यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि मंदिर पर हमले के मामले के सभी अभियुक्त 25 साल से ऊपर की उम्र के हैं।
अपनी राय बतायें