पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर पूरे देश में चर्चा पाने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल को आख़िरकार कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दे ही दी। कांग्रेस ने शनिवार को हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।
26 साल के हार्दिक पटेल का मनोनयन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है। हार्दिक ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सदस्यता ली थी। हालांकि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सके थे। लेकिन उन्होंने पार्टी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था।
उसके बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी हार्दिक को कोई बड़ी जिम्मेदारी ज़रूर देगी। पाटीदारों के आरक्षण के आंदोलन के दौरान हार्दिक ने पूरे गुजरात में अपने समाज के लोगों का ख़ूब समर्थन हासिल किया था।
अपनी राय बतायें