कल राम मंदिर के फैसले के बाद कपिल सिब्बल को कोर्ट के बाहर किसी ने लपड़ा दिया मतलब 1 थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना की पुष्टि करती हुई ये विडियो👇
— Raj anand 🇮🇳 (@rajanandbjp) January 5, 2019
ऐसी खुश खबरी आपको मीडिया नहीं बताएगी इसलिए Follow करे @rajanandbjp pic.twitter.com/qa7NCefbN0
वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उस वक्त का है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल कोर्ट के बाहर प्रेसवार्ता कर रहे थे। इसकी सत्यता जनाने के लिए हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो दिखाई दिया कि जिस रिपोर्टर का माइक कपिल सिब्बल के मूँह पर लगाता है वह सूर्या समाचार का है। इसके बाद हमने इंटरनेट पर सूर्या समाचार का नंबर खोजा। फ़िर हमने वहां के एक कर्मचारी से बात की। कर्मचारी ने नाम न लिखने की शर्त पर हमें बताया कि यह महज एक अफ़वाह है। उन्होंने बताया कि धक्का-मुक्की की वजह से माइक्रोफोन कपिल सिब्बल को लगा था। जिसके बाद कपिल सिब्बल नाराज होकर वहाँ से चले जाते हैं। इस वीडियो को ग़लत पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जो कि झूठा साबित हुआ।
अपनी राय बतायें