Via TikTok #DarubaazKejri pic.twitter.com/Jo7NmfbFWo
— Maithun - HMP (@Being_Humor) January 7, 2019
वायरल वीडियो का सच
वायरल वीडियो की सत्यता को जानने के लिए जब हमने इंटरनेट पर पड़ताल शुरु की, तो हमें यही वीडियो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर मिला। इस पेज पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, कि 'कैप्टन और बादल साहब बोल रहे हैं की ये उनका आख़िरी चुनाव है। जिसका आख़िरी चुनाव हो उसे कभी वोट नहीं देना चाहिए।' इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक कार में बैठ कर अपना वीडियो बनाकर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।यह भी पढे़ं: केजरीवाल को दारुबाज़ बताने वाला निकला पुराना 'आप' कार्यकर्ता
इस वीडियो और वायरल हो रहे वीडियो में अंतर यह है कि वायरल वीडियो को एडिट कर स्लो मोशन किया गया जिससे आवाज़ शराबी की तरह लड़खड़ाती सी लग रही है। केजरीवाल के ख़िलाफ़ झूठा प्रचार करने के लिए इस वीडियो में जानबूझकर यह फ़र्जीवाड़ा किया गया है। अरविंद केजरीवाल के फ़ेसबुक पेज पर यह वीडियो 2 साल पहले यानी कि 2017 में पंजाब चुनाव के दौरान अपलोड किया गया था। हमारी पड़ताल में 'शराबी केजरीवाल' का दावा पूरी तरीके से झूठा साबित हुआ है।
अपनी राय बतायें