loader
फ़ाइल फोटो

संसद में घुसने वाले आरोपियों ने अपने जूते में बनवाई थी कैविटी

बीते 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की एफआईआर में दर्ज जानकारियां सामने आई है। 
संसद पर 2001 में हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर सुरक्षा में सेंध लगाकर कैसे ये लोग सदन तक पहुंचे थे और उनकी क्या तैयारियां थी इसे एफआईआर में दर्ज विवरण से समझा जा सकता है। 
एफआईआर दर्ज किए जाने के दो दिन बाद सामने आए इसके विवरण में उल्लेख किया गया है कि आरोपियों ने लोकसभा में सदन के बीचों-बीच पीला धुंआ फैलाने की योजना बनाई थी।
एफआईआर में यह भी बताया गया है कि विजिटर पास के माध्यम से संसद में सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने प्रवेश किया था।
प्रवेश पाने वाले इन दो आरोपियों ने  धुंआ फैलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस कनस्तरों को सदन के अंदर ले जाने के लिए अपने जूतों में एक विशेष तरह की कैविटी बनवाई थी।
सागर शर्मा के एलसीआर ब्रांड के स्पोर्ट्स जूते स्लेटी रंग के थे। उसके बाएं पैर के जूते के अंदर के तलवे को काटने पर एक कैविटी बनी हुई पाई गई। 
इस कैविटी को सहारा देने के लिए नीचे अतिरिक्त रबर सोल लगाया गया था। इससे जूतों के सोल की मोटाई बढ़ी हुई पाई गई है।
वहीं संसद में प्रवेश करने वाले दूसरे आरोपी मनोरंजन डी के स्पोर्ट्स जूते एसआरवाई ब्रांड के हैं। ये जो गहरे भूरे रंग के हैं। इसके बाएं पैर के जूते के अंदर के तलवे को काटने पर उसके अंदर एक गड्डा बना हुआ पाया गया है।
दिल्ली पुलिस की इस एफआईआर में कहा गया है कि दोनों ने लोकसभा में धुंआ फैलाने के लिए इन्होंने क्रिएटिव कलर स्मोक टाइप कलर स्मोक 003 पीले रंग के गीले कनस्तरों का इस्तेमाल किया था। 

आरोपियों के पास से छपे हुए नारे भी बरामद

इन आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस ने अंग्रेजी और हिंदी में छपा नारा बरामद किया है। इन पर जय हिंद और मणिपुर के मुद्दे पर भी नारे लिखे थे। 
एफआईआर कहती हैं कि लोकसभा में घुसने वाले इन दो आरोपियों के साथ ही कुछ ऐसी ही गतिविधियों में लिप्त दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम को भी उसी दिन पकड़ा गया था। अमोल और नीलम को संसद के गेट संख्या 2-3 से हिरासत में लिया गया था।
प्रारंभिक जांच के दौरान, ये दोनों व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन के सहयोगी पाए गए हैं। इन्हें संसद सुरक्षा कर्मचारियों ने पुलिस को सौंप दिया था। 
एफआईआर कहती हैं कि धुंआ फैलाने में इस्तेमाल होने वाले इन सभी कनस्तरों पर सुरक्षा चेतावनी लिखी हुई थी कि इसे इस्तेमाल करते समय चश्मा और दस्ताने पहने और कभी भी इनडोर या बंद स्थानों पर इस्तेमाल न करें। इस पर लिखा था कि 18 साल से ऊपर के व्यक्ति ही उपयोग करें और हवाई जहाज में न ले जाएं।
इन कनस्तरों पर "सुरक्षात्मक टोपी को हटाने, रंगीन धुएं को अपने से दूर रखने, इसकी रिंग को तेजी से साइड में करने, धुएं को तुरंत गिराने और सुरक्षित दूरी पर पीछे हट जाने जैसे निर्देश भी छपे हुए पाए गए हैं। इसके चीन में निर्मित होने की जानकारी सामने आई है। 
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को ही इन चारों गिरफ्तार आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच के लिए इनसे पूछताछ कर रही है। पांचवें आरोपी ललित झा को भी उसके आत्मसमर्पण के बाद गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें