इसके पहले बुधवार को अदालत ने 91 विदेशियों को इसी मामले में ज़मानत दे दी थी। इन्हें 10-10 हज़ार रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को 125 विदेशी नागरिकों को इसी मामले में ज़मानत दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने 900 से अधिक लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था। इन पर वीज़ा शर्तों का उल्लंघन करने और संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए थे।
इसके पहले तबलीग़ी जमात के दिल्ली में हुए धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने वाले 8 मलेशियाई नागरिकों को दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया था। वे दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विशेष जहाज़ को पकड़ने ही वाले थे कि उन्हें रोक लिया गया।
हालांकि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है, कुछ देशों को अपने फँसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए विशेष उड़ान की छूट दी गई है।
अपनी राय बतायें