बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच लंबे समय तक जुबानी जंग के साथ कोशिशें भी चलती रहीं लेकिन गठबंधन नहीं हो सका। दिल्ली में 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुके हैं और कल यानी 23 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाने हैं।
Congress Central Election Committee announces candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha from NCT of Delhi. pic.twitter.com/MLnHg8eHlP
— Congress (@INCIndia) April 22, 2019
बता दें कि 21 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए अभी उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया गया है। बीजेपी ने अभी चारों मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है।
आम आदमी पार्टी पहले ही सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। आप ने पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया है।
अपनी राय बतायें