बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के भीतर खाना खाते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को बाहर से खाना लाकर दिया जा रहा है और उन्हें खाना-सलाद, फल सब कुछ दिया जा रहा है।
जबकि कुछ दिन पहले ही सत्येंद्र जैन ने अदालत से शिकायत की थी कि उन्हें तिहाड़ जेल में पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है और उनका वजन 28 किलो गिर गया है।
इस वीडियो में सत्येंद्र जैन खाने के साथ ही सलाद, फल खाते हुए दिखाई देते हैं और उनके लिए खाना और सलाद लाने वाले 2 लोग भी वीडियो में दिख रहे हैं। उन्हें यह खाना प्लास्टिक के बॉक्स में दिया गया है और जेल के भीतर इस तरह खाना नहीं दिया जाता।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने पूछा है कि ऐसा लग रहा है कि यह कोई तिहाड़ जेल नहीं बल्कि कोई रिसॉर्ट हो। बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि कहीं सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल की पोल ना खोल दे, इसलिए अपने पापों को दबाने के लिए केजरीवाल उन्हें ये सुविधा दिला रहे हैं।
बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करने वाला शख्स नाबालिग से बलात्कार के मामले में अभियुक्त है। कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज और मालिश कराने वाला एक वीडियो सामने आया था। तब बीजेपी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ जेल के सभी नियमों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है और उन्हें हेड मसाज और फुट मसाज सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस वीडियो में दिखा था कि एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैरों की मालिश कर रहा है और वह बिस्तर पर लेटे हुए कुछ कागज पढ़ रहे हैं।
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि किसी इंसान को उसकी बीमारी में दिए जा रहे इलाज की सीसीटीवी फुटेज को गलत तरीके से बाहर निकाल कर उसकी बीमारी का मजाक बना रही है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं। डॉक्टर ने उन्हें रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके फेफड़ों में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है।
केजरीवाल से मांगा जवाब
लेकिन मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा था कि जो शख्स सत्येंद्र जैन की मसाज कर रहा था उसका नाम रिंकू है और वह कोई फिजियोथैरेपिस्ट नहीं है बल्कि बलात्कार के मामले में अभियुक्त है और उसके ऊपर पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज है। पूनावाला ने पूछा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने रिंकू का बचाव क्यों किया और ऐसा करके फिजियोथैरेपी को बदनाम क्यों किया। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ को थाईलैंड में बदल कर रख दिया है।इसके जवाब में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब गुजरात की जेल में बंद थे तब स्पेशल जेल बनाई गई थी।
सत्येंद्र जैन को इस साल जुलाई में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।
अपनी राय बतायें