सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो का मामला बढ़ता जा रहा है। विशेष अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, यह वीडियो अदालत के संज्ञान में बतौर सबूत पहले ही आ चुका था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाए। लेकिन फिर भी वीडियो शनिवार को मीडिया में छा गया और बीजेपी को राजनीतिक रूप से आम आदमी पार्टी को घेरने का मौका मिल गया।
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें एक शख्स को जैन की मालिश करते हुए पाया गया। इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और इसी वजह से उन्हें मालिश की जा रही थी। सिसोदिया ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद भी ईडी द्वारा वीडियो लीक नहीं करने का हलफनामा दायर करने के बाद अदालत ने उसे अवमानना नोटिस जारी किया है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक तिहाड़ जेल के पूर्व प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि ईडी ने हाल ही में अदालत को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ईडी ने सबूत दिए थे, जिसमें मसाज और बिस्लेरी के पानी का जिक्र था। यह जेल नियमों का उल्लंघन है। अदालत ने तब आदेश दिया था कि वीडियो को जनता के लिए जारी नहीं किया जाए।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पिछले पांच महीने से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के दो वीडियो बीजेपी ने जारी किए थे, जिन्हें 13 और 14 सितंबर को शूट किया गया था।
वे मंत्री को कथित तौर पर पैर, पीठ और सिर की मालिश करते हुए दिखाते हैं। बीजेपी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल की वर्दी में नहीं थे और सेल में बिस्लेरी के पानी की बोतलें देखी गईं, जो सभी जेल नियमों का उल्लंघन हैं।
सिसोदिया ने पहले कहा था, यह रिकॉर्ड में है कि सत्येंद्र जैन रीढ़ की हड्डी की नस पर चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उनकी दो सर्जरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी बताई है। ऐसे में बीजेपी जैन का वीडियो निकालकर जैन का मजाक उड़ा रही हैं। क्या बीजेपी को शर्म नहीं आती?
सिसोदिया ने बीजेपी पर गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से ध्यान हटाने के लिए वीडियो जारी करने का भी आरोप लगाया है। लेकिन बीजेपी ने सिसोदिया और आप की सफाई को मजाक बताया है। बीजेपी का कहना है कि सत्येंद्र जैन की मालिश को डॉक्टरी इलाज बताना जोक के अलावा कुछ नहीं है।
अपनी राय बतायें