अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे के दूसरे दिन (मंगलवार को) राजघाट जाएंगे और महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लेकिन उससे पहले ही सोमवार को राजघाट को बंद कर दिया गया है और स्थानीय और विदेशी लोगों के राजघाट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सोमवार को आयरलैंड से आये 18 सदस्यों के एक समूह को राजघाट से वापस लौटा दिया गया। ये सभी लोग महात्मा गाँधी की समाधि पर जाना चाहते थे। इन लोगों का कहना है कि वे इससे बेहद निराश हैं क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले नहीं बताया गया था।
ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत के दौरे पर हैं। अहमदाबाद में एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। इसके बाद ट्रंप का काफ़िला साबरमती आश्रम पहुंचा। रास्ते में बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिये खड़े रहे और हज़ारों कलाकारों ने नृत्य कर अपनी प्रस्तुतियां दीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम भी पहुंचे। ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में ट्रंप ने लिखा, ‘मार्टिन लूथर किंग ने कहा था कि महात्मा गाँधी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।’ ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रंप ने आश्रम में मेलानिया के साथ गाँधी जी का चरखा भी चलाया।
अपनी राय बतायें