loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

आगे

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

पीछे

फाइल फोटो

राहुल ने कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया, पीएम मोदी ने उम्मीदवारों को लिखा पत्र 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियां न सिर्फ आम जनता के बीच प्रचार कर रही हैं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का भी उत्साह बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। 

इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने एक्स अकाउंट से उनका एक वीडियों संदेश जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में जनता को बताये। 

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिखा। 

इस पत्र में उन्होंने उम्मीदवारों को जीत का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री ने अपने इस पत्र में लिखा है कि आप सभी जनता के आशीर्वाद से संसद पहुंचेंगे। उन्होंने लिखा है कि हमें मिलने वाला एक-एक मत मजबूत सरकार की ओर बढ़ता कदम होगा। 

माना जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा चुनाव में जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का उत्साह बढ़ाना चाहती हैं। इन्हें समझ में आ चुका है कि 7 चरणों में लंबे समय तक चलने वाला लोकसभा चुनाव थकाने वाला हो सकता है। ऐसे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा कर ही चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। 

राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं की चिंता इस बात को लेकर भी है कि अगर इस गर्मी में उनके कार्यकर्ता उत्साह से चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे और मतदान के दिन उत्साह नहीं दिखाएंगे तो पार्टी को इसका नुकसान होगा। इसलिए जनता के साथ ही दोनों दलों के शीर्ष नेता अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं। 

ताजा ख़बरें

आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं  

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी अपने वीडियो संदेश में कहा है कि आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। मैंने सोचा चुनाव का समय है, मैं आपसे थोड़ी सी सीधी बात कर लूं।
ये आम चुनाव नहीं है। ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे 'बब्बर शेर' कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में हैं।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो एक बेहतरीन मेनिफेस्टो है। इसमें हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटी हैं। हमने जनता की बात सुनकर यह मेनिफेस्टो तैयार किया है। आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए। 
जनता को बताइए कि बीजेपी हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है, हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म कर रही है, संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली से और खबरें

पीएम मोदी ने अन्नमलाई समेत कई को भेजा है पत्र

पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि एक टीम के रूप में, हम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और क्षेत्र के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने तमिलनाडु के भाजपा नेता और कोयंबटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार कुप्पुस्वामी  अन्नामलाई को लिखे पत्र में कहा है कि आपने अच्छी सरकारी नौकरी छोड़कर जनसेवा चुनी, इसके लिए मैं आपके निर्णय पर आपको बधाई देता हूं। 

पीएम मोदी ने लिखा है कि आप तमिलनाडु में भाजपा को जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करते रहे हैं। जनता के आशीर्वाद से, मुझे विश्वास है कि आप संसद तक पहुंचेंगे। उन्होंने लिखा है कि आप जैसे टीम के सदस्य मेरे लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पत्र में लिखा है कि मैं आपके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को कहना चाहता हूं कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। पिछले 10 वर्षों में, समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लोगों की कई परेशानियां दूर हो गई हैं। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। लोगों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में यह चुनाव निर्णायक होगा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें