शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो जाएंगे और उम्मीदवारों की तक़दीर का फ़ैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी। लेकिन ओपीनियम पोल से साफ़ लगता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को साफ़ बहुमत मिल सकता है। अब तक आए तीन ओपीनिय पोल में सीटों और मत प्रतिशत के बारे में अलग-अलग अनुमान लगाया गया है और उनके बीच काफी अंतर भी है, पर एक बात समान है और वह यह है कि आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना ज़्यादा है। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं।
एबीपी-सीवोटर पोल
एबीपी-सीवोटर पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 70 में 42 से 56 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 10-24 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस को अधिकतम 4 सीटों पर जीत हासिल सकती है।टाइम्स नाउ-इपसॉस
टाइम्स नाउ-इपसॉस का अनुमान है कि आम आदमी पार्टी को 54-50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 10-14 सीटों पर संतोष करना होगा। कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया न्यूज़
नेता ऐप-इंडिया न्यूज़ ने अपने सर्वे में पाया है कि आम आदमी पार्टी को 45.60 प्रतिशत वोट हासिल हो सकता है तो बीजेपी को 37.1 प्रतिशत वोट मिल सकता है। वहीं कांग्रेस को 4 प्रतिशत और अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जा सकता है। इन्होंने सीटों की तादाद के बारे में कुछ नहीं बताया है।
अपनी राय बतायें