loader
फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट में निखिल गुप्ता की याचिका, कहा जबरन बीफ खिलाया जा रहा 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में यूरोपीय देश चेक गणराज्य के प्राग शहर की जेल में बंद निखिल गुप्ता के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने भारत सरकार से अमेरिका की तरह प्रत्यर्पण कार्यवाही में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को अमेरिकी एजेंटों ने पिछले दिनों प्राग में गिरफ्तार किया था और उसे स्थानीय पुलिस की हिरासत में रखा गया है। उसे अगले कुछ दिनों में अमेरिका भेजा जा सकता है। 

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उसके परिजनों ने कहा है कि निखिल गुप्ता को प्राग की जेल में गैरकानूनी तौर पर बंदी बना कर रखा गया है। जेल में उसके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। उसे जबरन सुअर और गाय का मांस खाने को दिया गया है जो कि उसकी हिंदू आस्था और रीति रिवाजों के विरुद्ध है। निखिल गुप्ता शाकाहारी है लेकिन उसे जेल में शाकाहारी खाना नहीं दिया जा रहा है। 

निखिल गुप्ता को प्राग के अधिकारी किसी को फोन भी नहीं करने दे रहे थे। बाद में प्राग हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही उसे परिवार से बातचीत की इजाजत दी गई थी। 
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक निखिल को गिरफ्तारी के 20 दिन बाद पहली बार 19 जुलाई को भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की अनुमति दी गई। 
सुप्रीम कोर्ट में निखिल गुप्ता के परिजन ने दावा किया है कि प्राग की जेल में बंद निखिल के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही उसकी और उसके परिवार की जान को भी खतरा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को प्राग की अदालत के समक्ष उठाने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सरकार के पास याचिका की कॉपी फाइल करने को ऑर्डर दिया है। 
ताजा ख़बरें

फिल्मी स्टाईल में अमेरिकी एजेंट्स ने किया था गिरफ्तार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल गुप्ता को अमेरिकी एजेंट्स ने प्राग से फिल्मी स्टाईल में गिरफ्तार किया था। अब अमेरिका प्राग की जेल में बंद निखिल को अपने देश में लाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में उसके परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि वह इस मामले में भारत सरकार को हस्तक्षेप करने का आदेश दे। 
याचिका में बताया गया है कि उसे प्राग के वैक्लेव हेवल एयरपोर्ट के इमिग्रेशन सेंटर से निकलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है। निखिल को गिरफ्तार करने के बाद उसका फोन छीन लिया गया था और उसे 3 घंटे तक कार में बैठाया कर पूरे शहर में अमेरिकी एजेंट्स घुमाते रहे। 
इस दौरान उससे पूछताछ की गई। इसके बाद निखिल गुप्ता को अमेरिकी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने उसका हेल्थ चेकअप किया और बायोमेट्रिक डाटा लिया। अपनी याचिका में निखिल के परिजनों ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बारे में चेक रिपब्लिक में मौजूद भारतीय दूतावास को भी जानकारी नहीं दी गई थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें