दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से 2000 से ज़्यादा बेड प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों में उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, ‘प्राइवेट अस्पतालों में 20 फ़ीसदी बेड कोरोना के लिए होंगे। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलाकर 4500 बेड हैं। इनमें से 2000 बेड इस्तेमाल हो रहे हैं बाक़ी खाली हैं। कुछ दिनों में बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले एक हफ़्ते में 3500 मामले बढ़े हैं और 2500 लोग ठीक भी हुए हैं। कई लोगों में इस बात का पता ही नहीं चलता कि उन्हें कोरोना है। ऐसे लोगों को हम उनके घर पर ही रखकर इलाज कर रहे हैं। दिल्ली में ऐसे 3314 लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है।’ इसके अलावा बहुत सारे लोगों में बहुत कम संक्रमण है। ऐसे लोगों को थोड़ी सी खांसी, बुखार होता है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोरोना का वायरस अभी रहेगा।
अपनी राय बतायें