बीजेपी और आम आदमी पार्टी में एक दूसरे के पार्षदों और विधायकों को तोड़ने के आरोपों की नूरा कुश्ती फिर शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज 10 दिसंबर को आरोप लगाया कि आप उसके जीते हुए पार्षदों को तोड़ने में जुटी हुई है। तो दूसरी तरफ आप के संजय सिंह और दो पार्षदों ने बीजेपी पर ऐसे आरोप लगाए। ऐसे ही आरोप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी पर लगाए थे। राजनीति में नूरा कुश्ती की कहावत वहां दी जाती है, जहां आमतौर पर दिखावटी आरोप लगाए जाते हैं और उसकी कोई जमीन नहीं होती। उसमें बस आरोप लगा दिए जाते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने आज 10 दिसंबर को ऐसा ही आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा दिया। उन्होंने बीजेपी के मंच से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि आप बीजपी के पार्षदों को खरीदना चाहती है। उनसे संपर्क साध रही है। शहजाद पूनावाला ने बताया कि बीजेपी पार्षद डॉ मोनिका पंत से आप की पदाधिकारी और सांसद सुशील गुप्ता की प्रतिनिधि शशि गर्ग ने उनसे संपर्क किया। डॉ मोनिका से मेयर चुनाव में समर्थन मांगा। उन्हें हर तरह का ऑफर दिया गया। उन्होंने खुद को केजरीवाल का प्रतिनिधि बताया। पार्षद मोनिका पंत बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं।
BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) December 10, 2022
"AAP विद करप्शन हो चुका है" - बीजेपी#Delhi #AamAadmiParty @BJP4Delhi @Shehzad_Ind pic.twitter.com/zkQH6ZZ0BB
पार्षद मोनिका पंत ने आज 10 दिसंबर को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो आरोप आप पर लगाए, उसका वीडियो यहां हम दे रहे हैं। ये वीडियो जानबूझकर बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लिया गया है, ताकि किसी को शक न रहे कि इसमें कोई कांट-छांट की गई है। डॉ मोनिका पंत के आरोप आम आदमी पार्टी पर गोलमोल लगाए गए हैं। उन्होंने सबूत पेश नहीं किया। वो सिर्फ शशि गर्ग का नाम लेती हैं जो सार्वजनिक रूप से आप दिल्ली की पदाधिकारी हैं। पार्षद से कोई भी मुलाकात कर सकता है। कोई भी मेयर चुनाव के लिए समर्थन मांग सकता है। डॉ मोनिका पंत ने यह नहीं बताया कि उनको कितना पैसा या किस पद का ऑफर दिया गया था।
आप ने भी लगाया आरोप
BJP ने Delhi में खोखा-खोखा Formula शुरू किया।
— AAP (@AamAadmiParty) December 10, 2022
Yogender नाम के व्यक्ति ने AAP पार्षद को Phone कर कहा Delhi BJP अध्यक्ष @adeshguptabjp बात करेंगे
आदेश गुप्ता 10 पार्षद ख़रीदने के लिए 100 Crore का ज़िक्र कर रहे हैं
Police Commissioner इन्हें Arrest कर जांच करें
- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/BSuBI4R78G
कांग्रेसी पार्षद घर लौटे
आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में मामूली बहुमत मिला है। कांग्रेस की दो जीती हुई महिला पार्षदों सबीला बेगम और नाजिया खातून ने कल शुक्रवार 9 दिसंबर को आप को समर्थन देने और उसमें शामिल होने की घोषणा की थी। ये लोग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। लेकिन शुक्रवार रात को दोनों पार्षदों और अली मेंहदी के आवास को उसे क्षेत्र के मतदाताओं ने घेर लिया और इन लोगों से कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नाम पर वोट दिया था, आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया था।
कुल मिलाकर एमसीडी में मेयर का चुनाव होने तक बहुत घिनौनी राजनीति होने जा रही है। बीजेपी और आप दोनों के दूसरे पर सनसनीखेज आरोप लगाकर खुद को नूरा कुश्ती के कैरेक्टर साबित कर रहे हैं। हकीकत में कांग्रेस की दो मुस्लिम पार्षदों ने आप में जाने की घोषणा की थी, वो लौट आई हैं। संकेतों को समझा जा सकता है कि एमसीडी में मेयर की कुर्सी के लिए बड़े-बड़े दांव खेले जा रहे हैं।
अपनी राय बतायें