loader

मनीष सिसोदिया की हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ी 

राउज एवेन्यू अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी। ईडी ने कोर्ट से उनकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। जांच एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि उसे शराब नीति मामले में मनी लॉंड्रिंग मसले पर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की और जरूरत है।
ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया बार-बार फोन बदले जाने के सवाल नहीं दे रहे हैं। अभी तक एक आईएस अधिकारी, आबकारी आयुक्त सहित तीन लोगों से मनीष को सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। स ईडी ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उसे अभी कुछ और लोगों को साथ बैठाकर मनीष से पूछताछ करनी है।  
ताजा ख़बरें
सिसोदिया के वकील ने फोन के आधार पर रिमांड बढ़ाने की याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि सीबीआई ने भी अपनी रिमांड में इस बिंदु का उल्लेख किया है। सिसोदिया के वकील ने दलील दी कि ईडी को उनकी आगे रिमांड मांगे जाने के लिए कोई ठोस कारण बताना चाहिए।
मनीष को आज ईडी द्वारा पहले मांगी गई उमकी सात दिन की हिरासत आज खत्म हो गई थी इसलिए आज उन्हें राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी की मांग पर अदालत ने मनीष सिसोदिया की कस्टडी को बढ़ाते दी, लेकिन उन्हें परिवार के खर्चों और पत्नी के इलाज के लिए क्रमशः 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति भी प्रदान की।
इससे पहले की सुनवाई में ईडी ने कहा था कि आबकारी नीति में सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसका उद्देश्य निजी शराब कंपनियों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए सिसोदिया ने लगातार कई फोन बदले लेकिन उनके नाम पर नहीं खरीदे गए।
दिल्ली से और खबरें
सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिसोदिया का कंप्यूटर पहले ही जब्त कर लिया गया था और एक एजेंसी पहले ही इसकी जांच कर चुकी है। और दूसरी जांच एजेंसी इस पूरी प्रक्रिया को फिर से दोहराने की कोशिश कर रही है।
सिसोदिया के वकील ने कहा कि, 'उन्हें अपराध से हुई आय को दिखाना चाहिए और यह बताना चाहिए कि मैं इस सब में कैसे शामिल हूं। अगर सात महीने तक जांच करते रहने के बाद वे फिर से मेरी रिमांड मांगने के लिए अदालत आते हैं,  तो अभी तक आपने क्या किया है?
26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब पॉलिसी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने बाद में उन्हें गिरफ्तार किया था और उसी मामले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू में मनीष ईडी की हिरासत में हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें