राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई एक घटना में एक शख्स को होटल का कमरा देने से मना कर दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में रिसेप्शन पर बैठी महिला शख्स से कहती है की जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरा देने के लिए पुलिस ने मना किया है। हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि उसने ऐसा कोई आदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं देना है।
वायरल वीडियो में यह शख्स रिसेप्शन पर बैठी महिला से कहता है कि वह आखिर जम्मू-कश्मीर की आईडी को स्वीकार क्यों नहीं कर रही है।
यह शख्स कहता है कि उसके पास आधार कार्ड है और पासपोर्ट भी है। इसके बाद महिला किसी को फोन मिलाती है और उनसे कहती है कि वह शख्स कमरा न देने का कारण पूछ रहा है।
महिला इस शख़्स से कहती है कि सर ने और पुलिस ने मना किया है कि जम्मू-कश्मीर की आईडी पर कमरा नहीं दिया जा सकता।
ओयो ने की कार्रवाई
यह वीडियो 22 मार्च का है। इस शख्स ने ओयो के जरिए दिल्ली के जहांगीरपुरी में स्थित एक होटल में यह कमरा बुक कराया था। ओयो ने इस होटल पर कार्रवाई करते हुए इसे अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया है और कहा है कि उसके कमरे और उसका दिल सभी के लिए खुले हुए हैं और वह इससे समझौता नहीं करता।
Impact of #KashmirFiles on ground.
— Nasir Khuehami (ناصر کہویہامی) (@NasirKhuehami) March 23, 2022
Delhi Hotel denies accommodation to kashmiri man, despite provided id and other documents. Is being a kashmiri a Crime. @Nidhi @ndtv @TimesNow @vijaita @zoo_bear @kaushikrj6 @_sayema @alishan_jafri @_sayema @manojkjhadu @MahuaMoitra pic.twitter.com/x2q8A5fXpo
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कुछ लोग इस वीडियो को गलत ढंग से पेश करके उसकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें