- दिल्ली विधासभा चुनाव में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 42.70 फ़ीसदी मतदान हुआ। बड़ी तादाद में बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर दो बजे तक 28.14 मतदान हुआ।
- दिल्ली विधासभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 19.37 फ़ीसदी मतदान हुआ। बड़ी तादाद में बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं।
- कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी, रॉबर्ट वाड्रा और पहली बार वोटर बने उनके बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने लोधी इस्टेट में एक बूथ पर वोट डाला।
- चाँदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लाम्बा पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। लेकिन लाम्बा ने कहा है कि उन्हें उस कार्यकर्ता ने गालियाँ दी थीं, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
Alka Lamba: As soon as I came out from polling booth I saw son of AAP candidate arguing with the police over getting admission inside polling booth. At that moment, an AAP worker Harmesh used abusive language against me. Thank the police who arrested him immediately. https://t.co/Ps49gTjZXQ pic.twitter.com/fXPVBAnCnR
— ANI (@ANI) February 8, 2020
- एक सौ ग्यारह साल की कालीतारा मंडल ने इस बार भी मतदान किया है। अविभाजित भारत में 1908 में जन्मी कालीतारा ने दो-दो बार देश का विभाजन देखा, वह दो बार शरणार्थी बनीं। फ़िलहाल वह दिल्ली में अपने भरे-पूरे परिवार में सुख से रहती हैं।
- उन्होंने समाचार एजेन्सी पीटीआई से कहा, मुझे याद है, पहले चुनाल में लोग मेरे अंगूठे पर स्याही लगाते थे और उसके बाद मतपत्र थमा देते थे, जिस पर मुहर लगाने के बाद उसे मोड़ कर मतपत्र में डालना होता था। मैंने बड़ी मशीनों से भी मतदान किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के युवाओं से अपील की है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में मतदान करें और वोटिंग का नया कीर्तिमान कायम करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2020
Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया। उनके साथ पत्नी, माता-पिता और बेटा-बेटी भी मतदान करने गई थीं।
- अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी निश्चित तौर पर चुनाव जीतेगी।
Voted along with my family, including my first-time voter son. Urge all young voters to come out to vote. Your participation strengthens democracy. pic.twitter.com/QU8wUZ18hv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
- मनोज तिवारी ने मतदान के दौरान ही शाहीन बाग का मुद्दा उठाया और बीजेपी को घेरने की कोशिश की। तिवारी ने कहा कि 'शाहीन बाग ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब कर दिया है, यह पार्टी देश तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ है। इस चुनाव मे जनता उसे सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों को साथ है जिनसे जनता परेशान है।’
- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई है कि उनकी पार्टी को इस चुनाव में 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बीजेपी की ही बनेगी।
'शाहीन बाग का तंबू उखड़ेगा'
- बीजेपी के विवादास्पद नेता कपिल मिश्रा ने कहा : ईवीएम के बटन दबने की जो आवाज़ें आ रही हैं, उससे साफ़ है कि शाम तक शाहीन बाग का तंबू उखड़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।’
- बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘दिल्ली में कमल खिलेगा, बीजेपी को 43 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।’ वर्मा को चुनाव आयोग ने दो बार प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया था। उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
- शाहीन बाग में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की बहुत ही लंबी लाइनें लग चुकी हैं। महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह है। यहाँ ज़्यादा मतदान की संभावना है। लोगों का कहना है कि धरना भी जारी रहेगा और मतदान भी होता रहेगा।
- बीजेपी नेता हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘मोदी जी ने 5 साल में जो किया, 70 साल में नहीं हुआ था। लोग मोदी के नाम पर वोट देंगे।’
- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहली बार दिल्ली की जनता सरकार के कामकाज पर मतदान करेगी।
- दिल्ली के 1,17,01,513 मतदाता वोटिंग में भाग लेंगे और मैदान में डटे 672 उम्मीदवारों के कामकाज का फ़ैसला करेंगे।
- दिल्ली की जनता इस बार भी आम आदमी पार्टी को ही अगले 5 साल के लिए राज्य की बागडोर थमा देगी या वह सरकार बदल देगी? अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे या किसी और को यह ज़िम्मेदारी मिलेगी? मतदान शुरू हो चुका है। राज्य विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं।
अपनी राय बतायें