प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए - CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/0LIUQdK9PZ
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
केजरीवाल ने कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे हैं। उन्होंने संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज (शनिवार) उन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। राघव चड्ढा वापस आ गए हैं लंदन से। कुछ लोग कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे, फिर आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी हैं।''
आप प्रमुख ने शनिवार को कहा- "मैं सोच रहा था कि वे हमें क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं। हमने क्या गलत किया? हमारा अपराध यह था कि हमने सरकारी स्कूलों, सरकारी अस्पतालों का विकास किया। वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। हमने 24x7 बिजली उपलब्ध कराई। वे ऐसा नहीं कर सकते।"
केजरीवाल के बयान पहले से की जा रही थी। अभी तक केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल प्रकरण में कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि शनिवार को भी उन्होंने स्वाति मालीवाल का नाम नहीं लिया। मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर गईं तो बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारे। उनकी छाती और पेट पर बार-बार लातें मारीं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मालीवाल को क्राइम सीन समझने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर ले गई थी। तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज किया गया। उसके बाद शनिवार को बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपनी राय बतायें