loader
सुल्तानपुरी थाने पर अंजलि के समर्थन में प्रदर्शन

कंझावला कांडः गवाह निधि के घर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

अंजलि के परिवार और पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने आज 5 जनवरी को कार से घसीटे जाने के मामले की गवाह निधि के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने निधि पर असली बात को छिपाने और झूठ बोलने के आरोप लगाए। दिल्ली पुलिस ने अब कहा है कि वो अंजलि की कथित दोस्त निधि का नार्को टेस्ट कराएगी। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर एक स्टार गवाह को पेश किया और कहानी को घुमाया जा रहा है। 

1 जनवरी को घटी इस घटना ने दिल्ली को हिला दिया है। सुल्तानपुरी इलाके में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। स्कूटी पर दो लड़कियां थीं। एक लड़की को कार घसीटती हुई करीब 12 किलोमीटर ले गई। लड़की की मौत हो गई, उसका नाम अंजलि था। पीछे बैठी उसकी दोस्त निधि इस घटना के बाद वहां से भाग गई और सीधे घर चली गई। उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। निधि ने कल 3 जनवरी को मीडिया को बताया था कि अंजलि और वो न्यू ईयर की एक पार्टी में गए थे। अंजलि ने बहुत शराब पी रखी थी। मैंने उसे स्कूटी चलाने से मना किया लेकिन वो नहीं मानी।

ताजा ख़बरें
कंझावला से गुरुवार को काफी तादाद में महिलाएं निधि के घर पहुंचे और वहां दिल्ली पुलिस और निधि के घर नारे लगाए। इन महिलाओं में अंजलि के परिवार के लोग और रिश्तेदार भी शामिल थे। महिलाओं ने आऱोप लगाया कि यह बड़ी साजिश थी। निधि सच क्यों नहीं बता रही। वो बार बार बयान बदल रही है और झूठ बोल रही है। इस घटना को रिपोर्ट कर रहे टीवी चैनल के रिपोर्टरों ने जब उन महिलाओं से पूछा कि वो यहां क्यों आई हैं, उन्होंने कहा कि हम निधि से मिलकर सच जानने चाहते हैं। लेकिन पुलिस हमें निधि के घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। निधि के घर के बाहर खड़ी पुलिस ने कहा कि वो किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। अंजलि के पक्ष से आई महिलाओं ने कहा कि यहां पुलिस निधि की रक्षा के लिए तैनात है, जबकि वो हमारी रक्षा के लिए उपलब्ध नहीं होती है। 
कुछ देर बाद कुछ लोगों ने सुल्तानपुरी थाने पर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सभी आरोपियों पर धारा 302 लगाई जाए और निधि को भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस हमें गुमराह कर रही है।

क्या निधि का नार्को टेस्ट होगा

दिल्ली पुलिस ने फिलहाल निधि का नार्को टेस्ट कराने का कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन आला अधिकारी संभावना से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और निधि के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं इसलिए टेस्ट कराए जा सकते हैं। पुलिस ने अभी भी निधि को शक के दायरे से दूर रखा है। अंजलि की मां रेखा ने कल 4 जनवरी को निधि पर शक जताया था। उनका कहना था कि वो अंजलि के बारे में गलत बातें बता रही है और सही जानकारी नहीं दे रही है। निधि की यह बात झूठी पाई गई है कि अंजलि ने शराब पी रखी थी। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की कोई बात सामने नहीं आई है।

इस बीच पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की संख्या अब 5 से बढ़ाकर सात कर दी है। उन्होंने कहा कि दो और भी आरोपी हैं। 
आप ने फिर लगाए आरोपआम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस, एलजी और बीजेपी पर इस केस को लेकर फिर हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा -  बीजेपी नेता को बचाने के लिए पुलिस-बीजेपी ने स्टार विटनेस (गवाह) प्लांट किया।  गवाह सरकारी है लेकिन आरोपियों को बचाने के लिए बयान दिए जा रहे कि लड़की (अंजलि) ने खूब शराब पी थी जबकि पोस्टमॉर्टम में आया कि लड़की ने शराब नहीं पी थी। एलजी-पुलिस-बीजेपी कहां हैं जो अपने गवाह को सही बता रहे थे। सौरभ भारद्वाज का इशारा निधि के बयान की तरफ था कि अंजलि ने उस रात बहुत शराब पी रखी थी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब वाली बात सामने नहीं आई।

निधि की मां का बयान

निधि की मां सुदेश कुमारी ने आज 5 जनवरी को अपनी बेटी निधि को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि वो घटना के बाद डर गई थी, इसलिए उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया और घर चली आई थी। निधि की मां ने कहा कि मेरी बेटी को भी मारने की कोशिश हुई। निधि की मांग सुदेश ने कहा कि उसने मुझे सारी बात बताई। कार में सवार लोगों ने उसे भी मारने की कोशिश की। वो बुरी तरह डर गई और पुलिस को सूचना दिए बिना घर आ गई। मेरी बेटी निर्दोष है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें