loader
वो कार जिससे कथित तौर पर अंजलि को घसीटा गया।

कंझावला केसः अंजलि की मां ने कहा - निधि गलत बातें कह रही है

कंझावला केस में बुधवार को अंजलि की मां ने अंजलि की दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए। अंजलि की मां रेखा ने कहा है कि खुद को अंजलि की दोस्त बताने वाली निधि गलतबयानी कर रही है। निधि सभी गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, तो उसे अकेला कैसे छोड़ गई? यह सोची समझी साजिश है। इसमें निधि शामिल हो सकती हैं। जांच होनी चाहिए और पांच लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। अंजलि की मां रेखा ने यह बात बुधवार 4 जनवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई से कही।

अंजलि के मामा प्रेम ने भी निधि पर सवाल उठाया है। प्रेम ने कहा कि निधि और उसके परिवार को घटना के बारे में पहले पुलिस को सूचित करना चाहिए था। निधि से पूछताछ की जाए। वह भी शामिल है। हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं, यह छोटा मामला नहीं, दर्दनाक घटना है।

ताजा ख़बरें

1 जनवरी को घटी इस घटना ने दिल्ली को हिला दिया है। सुल्तानपुरी इलाके में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। स्कूटी पर दो लड़कियां थीं। एक लड़की को कार घसीटती हुई करीब 12 किलोमीटर ले गई। लड़की की मौत हो गई, उसका नाम अंजलि था। पीछे बैठी उसकी दोस्त निधि इस घटना के बाद वहां से भाग गई और सीधे घर चली गई। उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। निधि ने कल 3 जनवरी को मीडिया को बताया था कि अंजलि और वो न्यू ईयर की एक पार्टी में गए थे। अंजलि ने बहुत शराब पी रखी थी। मैंने उसे स्कूटी चलाने से मना किया लेकिन वो नहीं मानी। 

अंजलि की मां रेखा ने कहा कि मेरी बेटी शराब नहीं पीती थी। न ही वो घर कभी शराब पीकर आई। निधि के बारे में हमें पता तक नहीं है कि वो अंजलि की दोस्त है। उसे कभी घर पर अंजलि के साथ नहीं देखा। यह बहुत बड़ी साजिश है। जांच होना चाहिए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी साफ हो गया है कि उसने शराब नहीं पी थी। इस बीच  अंजलि के परिवार के डॉक्टर ने निधि के इन दावों को खारिज कर दिया कि वह घटना की रात बहुत नशे में थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके पेट में शराब का कोई निशान नहीं मिला।

इस सारे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है लेकिन उस संबंध में पुलिस के आला अफसर चुप हैं। जिस रास्ते से लड़की को कार में घसीटा गया, उस समय वहां कहीं भी पुलिस की पीसीआर नहीं थी। अगर पीसीआर रास्ते में होती या गश्त कर रही होती तो उसकी नजर इन पर पड़ती। कुछ राहगीरों ने कार में फंसी लड़की देखी और उन्होंने पीसीआर कॉल भी की थी। लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में आ रहा है, पुलिस ने दो घंटे बाद उस कार की तलाश शुरू की।
निधि ने कल मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि एक बलेनो कार ने उसके स्कूटी को टक्कर मार दी थी। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि कार ने उन्हें तेज गति से टक्कर मारी, वह एक तरफ़ गिरी और अंजलि कार के अगले हिस्से में गिरी। उसने दावा किया है कि अंजलि बचाने के लिए चीख रही थी और चालक को इसके बारे में पता था। उसने यह भी कबूल किया है कि वह घटना स्थल से भाग गई थी क्योंकि वह डरी हुई थी।
दिल्ली से और खबरें

जिस कार से यह घटना हुई, उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल के रूप में हुई है। एफ़आईआर में पुष्टि की गई है कि कार में सवार लोगों को पता था कि उन्होंने स्कूटी पर एक महिला को टक्कर मारी थी। एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि पाँच में से दो आरोपी, दीपक और अमित, घटना के समय नशे में थे। कार दीपक चला रहा था, जो नशे की हालत में था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें