loader

स्टेडियम में कुत्ता लेकर घूमने वाले अफसर व उनकी पत्नी का ट्रांसफर

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता लेकर घूमने वाले आईएएस अफसर संजीव खिरवार व उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का केंद्र सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है जबकि उनकी पत्नी को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। 

खिरवार दिल्ली के राजस्व विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मीडिया में संजीव खिरवार के स्टेडियम में कुत्ता लेकर घूमने के संबंध में खबरें चलने के बाद गुरुवार रात को यह कार्रवाई की।

द इंडियन एक्सप्रेस की यह एक्सक्लूसिव खबर थी और इसके बाद तमाम मीडिया हाउस ने इस खबर को चलाया था।

मंत्रालय ने मांगी थी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में दिल्ली के मुख्य सचिव से जानकारी मांगी थी। मुख्य सचिव ने गुरुवार शाम को ही इस पूरे विवाद को लेकर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी थी। इसके बाद मंत्रालय ने यह एक्शन लिया। 

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली सरकार ने दिए थे निर्देश 

शिकायत सामने आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्शन लिया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के सभी सरकारी खेल संस्थान रात को 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे।

क्या है पूरा मामला?

त्यागराज स्टेडियम में पिछले कई महीनों से एथलीट्स और कोच शिकायत कर रहे थे कि उन्हें उनके तय समय से पहले अपनी प्रैक्टिस छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया जाता है। इसकी वजह यह थी कि संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में घूमने आते थे। 

IAS officer Sanjeev Khirwar transferred Thyagraj stadium Controversy - Satya Hindi
त्यागराज स्टेडियम।

स्टेडियम के एक कोच ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वे लोग रात को 8 से 8:30 बजे तक प्रैक्टिस किया करते थे। लेकिन बीते कई महीनों से उनसे कहा जाता था कि वे 7 बजे तक स्टेडियम से चले जाएं जिससे एक बड़े अफसर मैदान पर अपने कुत्ते के साथ घूम सकें। उन्होंने कहा कि इस वजह से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा था।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक टीम 3 दिन तक शाम को स्टेडियम में गई और देखा कि स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी शाम 6:30 बजे ट्रैक पर आ जाते हैं, सीटी बजाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि 7 बजे तक मैदान पूरी तरह खाली हो जाए।

दिल्ली से और खबरें

आरोपों को बताया बेबुनियाद

हालांकि आईएएस अफसर खिरवार ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाते थे लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस वजह से खिलाड़ियों के अभ्यास पर कोई असर पड़ रहा था।

खिरवार ने कहा कि उन्होंने कभी किसी एथलीट से नहीं कहा कि वह स्टेडियम को छोड़कर चले जाएं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें