हरियाणा सरकार ने दिल्ली से गुड़गाँव और फ़रीदाबाद आने-जाने पर रोक लगा दी है। उसने राष्ट्रीय राजधानी से मिलने वाली सीमाओं को सील कर दिया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर हरियाणा ने यह फ़ैसला किया है।
क्या कहा अनिल विज ने?
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से कहा कि कई लोग जो दिल्ली में रहते हैं और हरियाणा में काम करते हैं, वे कोरोना के कैरिअर बन गए हैं।दिल्ली का जवाब
बीजेपी के इस नेता ने तबलीग़ी जमात के दिल्ली कार्यक्रम के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार पर दोष मढ़ते हुए कहा कि उस कार्यक्रम की वजह से ही संक्रमण फैला।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र सिसोदिया ने अनिल विज के इस बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, 'कई लोग दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं, दूसरी ओर कई लोग हरियाणा में काम करते हैं लेकिन दिल्ली में रहते हैं।'
हरियाणा में अब तक कोरोना के 299 मामले पाए गए हैं।
अपनी राय बतायें