loader

इजरायली दूतावास के बाहर धमाके में ईरान का हाथ होने की आशंका 

दिल्ली में शुक्रवार शाम को इजरायली दूतावास से थोड़ी दूरी पर हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौक़े पर पहुंची थी और घटना की पड़ताल की थी। बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौक़े पर पहुंच गयी थीं। 

ये कम तीव्रता वाला धमाका था और इससे दूतावास के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था। 

ताज़ा ख़बरें

इस हल्के आईईडी धमाके में ईरान का हाथ होने की बात कही जा रही है। इंडिया टुडे के मुताबिक़, धमाके वाली जगह से एक पत्र मिला है जिसमें इस धमाके को ट्रेलर बताया गया है। 

पत्र में ईरान के जनरल क़ासिम सुलेमानी और ईरान के ही शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फकरिज़ादेह को शहीद बताया गया है। इन दोनों की ही पिछले साल हत्या कर दी गई थी। जनरल क़ासिम सुलेमानी को ईरान का सबसे ताक़तवर सैन्य कमांडर माना जाता था। 

धमाका ऐसे दिन हुआ, जब भारत और इजरायल द्विपक्षीय रिश्तों की 29वीं वर्षगांठ मना रहे थे। यह घटना लुटियन जोन इलाक़े में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के नजदीक हुई थी। घटना के बाद बताया गया कि दूतावास के अंदर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शुरुआती नज़र में ऐसा लग रहा है कि यह सनसनी फैलाने की कोशिश है। 

घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाक़े को खाली करा दिया था। इजरायली दूतावास को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और वह तमाम एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं। 

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह धमाका शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ है। दमकल विभाग ने कहा है कि 5 बजकर 45 मिनट पर उन्हें धमाके की कॉल मिली थी। 

जिस इलाक़े में यह धमाका हुआ है, वह अति सुरक्षित इलाक़ा है। इस घटना को इसलिए भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि इससे थोड़ी ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था। 

दिल्ली से और ख़बरें
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसे लेकर इजरायल के समकक्ष से बात की है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों को खोजने की भरसक कोशिश की जा रही है। 

शाह ने की कमिश्नर से बात 

पुलिस घटनास्थल के आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी घटना की पड़ताल कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस घटना की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से बात की है और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। शाह ने अपने बंगाल दौरे को भी रद्द कर दिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें