चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। उन्हें शुक्रवार की शाम 5 बजे तक इसका जवाब देना है।
भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस दिया है। बीजेपी ने शिकायत की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 13 जनवरी को तीस हज़ार कोर्ट में जो कुछ कहा था, उससे ग़लत संदेश जाता है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस दिया है। बीजेपी ने शिकायत की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 13 जनवरी को तीस हज़ार कोर्ट में जो कुछ कहा था, उससे ग़लत संदेश जाता है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान है। अरविंद केजरीवाल ख़ुद नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
अपनी राय बतायें