दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे के लिये और प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे के लिये प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
बीजेपी नेताओं के निशाने पर शाहीन बाग
नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहे धरने को लेकर बीजेपी नेताओं के अंधाधुंध बयान आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह कई जनसभाओं में कह चुके हैं ईवीएम का बटन इतने ग़ुस्से में दबाएं कि इसका करंट शाहीन बाग़ में लगे। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीन बाग़ को तौहीन बाग़ कहा था। केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नागरिकता क़ानून के नाम पर लोगों को भड़का रही हैं और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शाहीन बाग़ के लोगों के साथ खड़े हैं।
अपनी राय बतायें