#WATCH | On ED raids, AAP leader and Delhi Minister Atishi says, "ED raids are going on against AAP leaders and people associated with AAP. Raids are underway at the residence of AAP Treasurer and MP ND Gupta, Arvind Kejriwal's PA and others. BJP want to suppress our party… pic.twitter.com/2qaBkwFmmW
— ANI (@ANI) February 6, 2024
“
बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमारी पार्टी को चाहे जितना दबाए लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि हम डरेंगे नहीं...
-आतिशी, मंत्री और आप नेता, 6 फरवरी 2024 सोर्सः आप वीडियो बयान
जांच एजेंसी के अधिकारी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं।
बिभव और शलभ के अलावा, ईडी अधिकारियों ने आप कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता, जो पार्टी के राज्यसभा सदस्य भी हैं, के आवास पर छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में है। जांच एजेंसी ने अभी हाल ही में केजरीवाल को इस मामले में पांचवां समन जारी कर पेश होने को कहा था लेकिन वो उस समन पर भी नहीं गए। ईडी की यह कार्रवाई मंगलवार को समन जारी करने के चंद दिनों बाद ही सामने आई है।
क्या है पूरा मामला
यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी को 38 करोड़ रुपये के अवैध ठेके दिए गए थे, भले ही वह तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती थी और जाली दस्तावेज जमा करके बोली प्राप्त की थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि डीजेबी के तत्कालीन मुख्य अभियंता जगदीश कुमार अरोड़ा ने डीजेबी में एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये में ठेका दिया, जबकि कंपनी तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती थी।
अपनी राय बतायें