आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज दिल्ली शराब घोटाले के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर लोगों को प्रताड़ित कर जबरन बयान लेने के आरोप लगाए। संजय सिंह ने ईडी की उन कहानियों को पूरी तरह पलट दिया है जिसके तहत गिरफ्तारियां करके ईडी तरह-तरह के तथ्य मीडिया को बताती थी। आप नेता संजय सिंह का आरोप है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के परिवार को डरा-धमकाकर, मार पीटकर ईडी ने बयान लिए हैं। संजय सिंह के बयान पर अभी तक ईडी की कोई सफाई नहीं आई है। यहां एक महत्वपूर्ण तथ्य बताना जरूरी है कि संजय सिंह ने आज जो आरोप ईडी पर लगाए हैं, उनमें से तमाम पीड़ितों ने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर कर पहले ही आरोप लगाए हैं।
Chandan Reddy ने HC की याचिका में लिखा-
— AAP (@AamAadmiParty) April 12, 2023
ED ने इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए
वहां कुछ ऐसे लोग थे जो ED Official नहीं थे और उन्होंने मारपीट की
वो कौन से गुंडे हैं? जो ED Office में मारपीट कर जबरन बयान लिखवाते हैं
इसका खुलासा होना चाहिए
-@SanjayAzadSln #EDModiKaTortureChamber pic.twitter.com/ArbYGjzaho
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी के लोगों ने चंदन रेड्डी को इतना मारा-पीटा कि चंदन के कान के पर्दे फट गए। चंदन से मारपीट करने वालों में ईडी अधिकारियों के साथ आए लोग थे, जिनका संबंध ईडी से नहीं था। मेरा सवाल है - कौन हैं वो लोग जिन्होंने चंदन रेड्डी को इतना मारा-पीटा कि उसके कान के पर्दे फट गए। क्या ईडी उन नामों का खुलासा करेगी, जिन्होंने यह हरकत की है।
Manish Sisodia के PS, Rinku को लगातार प्रताड़ित किया
— AAP (@AamAadmiParty) April 12, 2023
Misuse of ED's Authority-
सुबह बुलाओ, रात को बोलो-घर जा
अगली सुबह फिर बुला लो
बेटियों के नाम की धमकी देकर दस्तखत कराए जा रहे हैं—ये वो हैं जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लेकर आए थे।
—@SanjayAzadSln #EDModiKaTortureChamber pic.twitter.com/m3mE7eT3zb
संजय सिंह ने कहा कि अदालत के इन दस्तावेजों और मेडिकल रिकॉर्ड के आधार पर यह साबित किया जा सकता है कि ईडी सरकार के दबाव में जांच करती है और संदिग्धों/अभियुक्तों से जो भी बयान चाहती है लेती है। संजय ने ईडी के बहाने से पीएम मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वो इस मामले को न सिर्फ संसद में उठाएंगे, बल्कि संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने भी उठाएंगे।
अपनी राय बतायें