दिल्ली में एक डॉक्टर ने ख़ुदकुशी कर ली है और इसका आरोप आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल पर लगा है। डॉक्टर ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि विधायक और उसके साथी उसे धमकी दे रहे थे और रंगदारी मांग रहे थे। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो विधायक ने उसके व्यवसाय को ठप करने की कोशिश की। जरवाल देवली विधानसभा सीट से विधायक हैं।
डॉक्टर का नाम राजेंद्र सिंह है और वह दिल्ली के नेब सराय इलाक़े के रहने वाले थे। 52 साल के राजेंद्र सिंह वाटर टैंकर सर्विस चलाते थे। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र के किरायेदार ने उन्हें उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटके देखा और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जरवाल के अलावा उनके साथी कपिल नागर को भी आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार बताया है।
पुलिस ने डॉक्टर की पर्सनल डायरी को कब्जे में ले लिया है और इसमें भी डॉक्टर ने उन्हें परेशान किए जाने के बारे में लिखा है। डॉक्टर ने डायरी में लिखा है कि उन्होंने अपने टैंकर्स को दिल्ली जल बोर्ड को किराये पर दिया हुआ था। उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने विधायक को रंगदारी देने से मना कर दिया तो उसने दिल्ली जल बोर्ड ने उनके टैंकर हटवा दिए। उन्होंने डायरी में लिखा है कि उन्हें मौत की धमकी मिल रही थी।
पुलिस ने कहा है कि विधायक के ख़िलाफ़ रंगदारी मांगने, आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का मुक़दमा दर्ज किया गया है। 2018 में जरवाल को एक मामले में एक महिला को धमकाने का दोषी पाया गया था।
अपनी राय बतायें