दिल्ली पुलिस की चिट्ठी
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त रोहिणी, एस. मिश्रा ने 29 जनवरी को इस बाबत एक चिट्ठी दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव (गृह) को लिखी। हालाँकि दिल्ली पुलिस ने इस तरह की कोई चिट्ठी लिखने से साफ़ इनकार किया है, पर इंडिया टुडे का कहना है कि उसके पास उस चिट्ठी की कॉपी है। इस चिट्ठी में जंगली राम पहलवान स्टेडियम में अस्थाई जेल बनाने की अनुमति माँगी गई है। यह स्टेडियम रोहिणी के खनहावाला इलाक़े के निजमलपुर गाँव में है।Don’t know why is @DelhiPolice lying on the letter regarding their request for converting Jangli Pahlwan Stadium in Kanjhawala as temporary prison for Anti CAA protestors ahead of #DelhiPolls.. @capt_ivane you can now pursue it with the letter attached.. https://t.co/1kEdRfuz9p pic.twitter.com/PTHQc5zAVI
— Ankit Tyagi (@Ankit_Tyagi01) February 6, 2020
इस ख़त में कहा गया है, ‘नागरिकता संशोधन क़ानून के पारित होने के बाद पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसकी संभावना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले कुछ लोग अहिंसक और असंवैधानिक विरोध कर सकते हैं।’
अपनी राय बतायें