loader
फोटो क्रेडिट- @DCP_NorthWest

जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हुई थी और और इस दौरान 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों से 3 देसी पिस्तौल और पांच तलवारें बरामद की गई हैं। इन सभी लोगों को अदालत के सामने भी पेश किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में असलम नाम का शख्स भी शामिल है। असलम ने ही दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा पर गोली चलाई थी। असलम से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। 

ताज़ा ख़बरें

गिरफ्तार किए गए दूसरे शख्स का नाम अंसार है और उस पर आरोप है कि वह चार पांच लोगों के साथ आया और उसने जुलूस में शामिल लोगों के साथ बहस शुरू कर दी। इस बहस के बाद ही दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

हिंसा के एक वीडियो में एक शख्स पिस्तौल से फायरिंग करता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने कहा है कि उसकी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हालात को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पुलिस ने किया पैदल मार्च

पुलिस ने जहांगीरपुरी और आसपास के तमाम इलाकों में पैदल मार्च किया है और लोगों से अमन और चैन कायम रखने की अपील की है। पुलिस ने यह भी कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और गलत सूचनाओं को शेयर ना करें। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और किसी भी आपात स्थिति के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर सकते हैं।

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

दोनों ही समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगाया है। मुसलिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल लोगों के पास हथियार थे और उन्होंने मस्जिद में तोड़फोड़ की कोशिश की। जबकि हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि उनके पास हथियार थे लेकिन हिंसा के लिए मुसलिम समुदाय के लोग जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने उन पर पत्थर फेंके।

पुलिस ने इस मामले में दंगा करने, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की 10 टीमें बनाई गई हैं। 

दिल्ली से और खबरें

इससे पहले साल 2020 में मुसलिम और हिंदू समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे और तब हुए सांप्रदायिक दंगों में बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ था।

बीते दो हफ्तों में रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। मध्य प्रदेश में सरकार ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों के घरों पर बुलडोजर भी चलाए हैं और इसकी विपक्ष के कई नेताओं ने जमकर आलोचना की है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें