देश भर में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार लोगों के लिये क्या कुछ करेगी, इस बारे में बताने के लिये बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हमने सारी तैयारी कर रखी है। दूध, सब्जी, किराने का सामान, इन सारी चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा, आपको ये मिलती रहेंगी।’
‘ज़्यादा ख़रीदारी न करें’
केजरीवाल ने कहा, ‘घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर हम दुकानों में भीड़ लगायेंगे तो लॉकडाउन का मतलब ही ख़त्म हो जायेगा। हम लोगों ने पूरी तरह तैयारी की हुई है, इसलिये आप लोग ज़्यादा ख़रीदारी न करें।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग इस महामारी के दौरान भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, उन्हें सरकार आज से ही ई-पास देगी और यह पूरी तरह मान्य होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर इस महामारी का मुक़ाबला करना है।
उप राज्यपाल जंग ने कहा कि जिस तरह के हालात बनते जा रहे हैं, उसमें लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जो निर्देश दे रही है, लोग उनका पालन करें।
अपनी राय बतायें