दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सांस लेने में परेशानी होने के बाद सोमवार रात को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें तेज़ बुखार है और उनका ऑक्सीजन लेवल गिरा है।
जैन का कोरोना टेस्ट कराया गया है और इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। जैन को आॉक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार के साथ गले में खराश की परेशानी हुई थी। इसके बाद उन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया था। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामले इसी रफ़्तार के साथ बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है। सिसोदिया ने कहा था, ‘इसीलिए, दिल्ली की कैबिनेट ने यह फ़ैसला लिया था कि अभी कुछ समय तक जब तक कोरोना का संकट है, दिल्ली सरकार के अस्पतालों के बेड्स को दिल्ली वालों के लिए ही रिजर्व करके रखा जाए।’
लेकिन दिल्ली के अस्पतालों के बेड्स को दिल्ली वालों के लिए ही रिजर्व रखे जाने के केजरीवाल सरकार के फ़ैसले को उप राज्यपाल अनिल बैजल पलट चुके हैं।
अपनी राय बतायें