loader

दिल्ली दंगे: HC ने खारिज की उमर खालिद की जमानत याचिका

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली दंगे मामले में एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। अदालत ने उस याचिका की योग्यता को लेकर सवाल उठाए।

खालिद ने कड़कड़डूमा जिला न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय का रुख किया था। कड़कड़डूमा कोर्ट ने खालिद की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति भटनागर द्वारा लिखे गए फ़ैसले ने निचली अदालत के फ़ैसले को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि खालिद के ख़िलाफ़ आरोप 'प्रथम दृष्टया सच' हैं।

ख़ास ख़बरें

इस मामले की न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें इसमें कोई योग्यता नहीं मिली। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 52 पेज के फ़ैसले में हाई कोर्ट ने माना है कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर विघटनकारी चक्का जाम और पूर्व नियोजित विरोध करने के लिए एक 'पूर्व नियोजित साजिश' मालूम पड़ता है। इस टकरावपूर्ण चक्का जाम, हिंसा को भड़काने और दंगों में बदलने के लिए खास तारीख़ें तय की गई थीं।

इसमें कहा गया है कि योजना बनाई गई, यह विरोध लोकतंत्र में सामान्य विरोध नहीं था, बल्कि एक और अधिक विनाशकारी और हानिकारक था, जो बेहद गंभीर परिणामों की ओर था।

इससे पहले अप्रैल महीने में भी दिल्ली हाई कोर्ट ने उमर खालिद को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। इसने कहा था कि उमर खालिद के द्वारा फरवरी, 2020 में अमरावती में दिया गया भाषण नफरत से भरा हुआ था। तब भाषण को सुनने के बाद अदालत ने उमर के वकील से कहा था, 

यह आक्रामक है, बेहूदा है, क्या आपको ऐसा नहीं लगता। क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि यह लोगों को उकसाता है। जैसे- उमर खालिद ने कहा था आपके पूर्वज अंग्रेजों की दलाली कर रहे थे, क्या आपको नहीं लगता कि यह आपत्तिजनक है।


दिल्ली हाई कोर्ट, 22 अप्रैल 2022 को

बता दें कि इससे पहले सत्र न्यायाधीश ने भी कड़ी टिप्पणी की थी और जमानत देने से इनकार कर दिया था। आख़िरी बार इसने इसी साल मार्च में याचिका को खारिज किया था। यह चौथी बार था। कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत 8 महीने से जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी और पहले भी तीन बार जमानत देने से इनकार कर चुकी थी। 

दिल्ली से और ख़बरें
उमर खालिद पर दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन अधिनियम (यूएपीए) का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन पर शस्त्र अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान की रोकथाम अधिनियम के कई प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उमर के खिलाफ सबूतों को लेकर अदालत में लंबी बहसें हो चुकी हैं। उमर खालिद सितंबर 2020 से जेल में हैं। उन्हें 13 सितंबर, 2020 को गिरफ्तार किया गया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें