एक हिंदू महिला के धर्मांतरण के बाद उसके बारे में कथित दुर्भावनापूर्ण ख़बर प्रकाशित करने और जान पर ख़तरे का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार, संबंधित मीडिया संस्थानों, न्यूज़ चैनलों की संस्था एनबीएसए को नोटिस जारी किया है। यूपी की महिला ने 9 साल पहले 2012 में ही धर्म परिवर्तन कर इसलाम धर्म अपना लिया था और वह फ़िलहाल दिल्ली में रह रही हैं। महिला ने हाई कोर्ट में याचिक दायर कर आरोप लगाया है कि धर्मांतरण की वजह से उनको और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है और मीडिया में दुर्भावनापूर्ण सामग्री प्रकाशित की जा रही है।
महिला ने याचिका में अपने और अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। ‘लाइव लॉ’ की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने यह भी कहा है कि मीडिया को उसकी निजता का सम्मान करना चाहिए और उसके बारे में कोई भी ‘दुर्भावनापूर्ण’ ख़बर प्रकाशित करने से बचना चाहिए। उसमें यह भी आग्रह किया गया है कि दिशा रवि के मामले में हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए निर्देशों का मीडिया चैनलों से पालन करवाया जाए।
टूलकिट मामले में गिरफ़्तार दिशा रवि की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 फ़रवरी को कुछ न्यूज़ चैनलों को सनसनी फैलाने से बचने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि 'आम तौर पर मीडिया इस तरह सनसनीखेज तरीक़े से जानकारी प्रसारित नहीं कर सकता है।' इसने कहा था कि सूचना प्रसारित करते समय 'पर्याप्त संपादकीय नियंत्रण' हो। दिशा ने पुलिस पर आरोप लगाया गया था कि पुलिस उनकी निजी वाट्सऐप चैट सहित जाँच की सामग्री को मीडिया में लीक कर रही है। दिशा रवि ने याचिका में इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ और न्यूज 18 के ख़िलाफ़ टूलकिट मामले में कथित तौर पर नियमों के ख़िलाफ़ और 'एकतरफा' रिपोर्टिंग के लिए कार्रवाई की माँग की थी।
कोर्ट ने चैनल के संपादकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि जाँच प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सूचना प्रसारित करते समय पर्याप्त संपादकीय नियंत्रण का प्रयोग किया जाए।
हाई कोर्ट ने केएस पुट्टास्वामी बनाम भारत संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की नौ-न्यायाधीशों की पीठ का हवाला दिया था। इस पीठ ने मान्यता दी थी कि एक फ़ोन पर बातचीत एक अंतरंग और गोपनीय प्रकृति की है, और अनुच्छेद 21 के तहत किसी व्यक्ति के गोपनीयता के मौलिक अधिकार के तहत संरक्षित किए जाने का हकदार है।' उसने यह भी कहा था, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुब्रमण्यम स्वामी बनाम भारत संघ में मान्यता दी है... कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रतिष्ठा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।'
बहरहाल, उस महिला की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार, ज़ी मीडिया, नवभारत टाइम्स जैसे मीडिया संस्थान और मीडिया संस्थानों की संस्था एनबीएसए यानी न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स ऑथोरिटी को नोटिस दिया है।
सोमवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता तान्या अग्रवाल ने अदालत के समक्ष आशंका जताई कि महिला को न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से दूर किया जा सकता है और न्यायालय से अनुरोध किया कि वह उत्तर प्रदेश राज्य को नोटिस जारी करे ताकि उसका अपना रुख स्पष्ट हो जाए। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने हालाँकि यह तर्क देकर उत्तर प्रदेश राज्य को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया कि यह इस न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
याचिका में दावा किया गया है कि उसने अपनी मर्जी से और बिना किसी धमकी या जबरदस्ती के साल 2012 में इस्लाम धर्म अपना लिया था जिसके बाद धर्मांतरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया था। हालाँकि इस साल जून से इस तरह के धर्म परिवर्तन के कारण उसे परेशान किया जा रहा है।
कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली सरकार, मीडिया संस्थान और एनबएसए तीन हफ़्ते में हलफनामा दें। अदालत ने दिल्ली पुलिस को महिला को पर्याप्त सुरक्षा देने को भी कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी।
अपनी राय बतायें