भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के परिवार को निशाने पर लेकर भेजे गए अश्लील मैसेज के ख़िलाफ़ अब कार्रवाई होगी। दिल्ली महिला आयोग यानी डीसीडब्ल्यू ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को क़ानूनी नोटिस भेजकर कार्रवाई करने को कहा है।
डीसीडब्ल्यू ने ऐसे संदेशों के बारे में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है। इसने नोटिस को ट्वीट किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान @imVkohli और @AnushkaSharma की बेटी को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस।DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने बताया घटना को शर्मनाक, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग pic.twitter.com/qUEWeLeyLx
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) November 2, 2021
पुलिस उपायुक्त (साइबर) को भेजे गए डीसीडब्ल्यू के नोटिस में कहा गया है कि भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने के बाद इस तरह के संदेश ऑनलाइन भेजे गए थे।
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह पता चला है कि कोहली पर भी हमला किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने साथी मोहम्मद शमी की लगातार ट्रोलिंग के ख़िला़फ बात की थी, जिन्हें ऑनलाइन ट्रोल द्वारा उनके धर्म के लिए निशाना बनाया गया था... यह एक बहुत ही गंभीर बात है और तत्काल कार्रवाई की मांग करता है।'
बता दें कि टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। इसी को लेकर मोहम्मद शमी के बचाव में आए विराट कोहली ने ट्रोल को कुंठा से ग्रसित और रीढ़विहीन करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं। विराट ने कहा था कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा था, 'किसी के धर्म पर हमला करना सबसे ख़राब चीज है जो एक इंसान कर सकता है। धर्म एक पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए।'
विराट कोहली की इसी प्रतिक्रिया के बाद ट्रोलों ने विराट के ख़िलाफ़ भी ट्विटर पर अनाप-शनाप लिखा। इसी दौरान विराट के परिवार को निशाना बनाया गया। इस पर मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेकर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है।
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक प्राथमिकी दर्ज करने, उसकी एक प्रति जमा करने, ऐसे संदेशों को भेजने वाले लोगों की पहचान करने और उनको गिरफ़्तार करने के लिए कहा। मालीवाल ने छह नवंबर तक कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें डीसीडब्ल्यू द्वारा जारी नोटिस मिला है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही मामले का संज्ञान ले लिया है। हम ट्वीट और संबंधित हैंडलर का विश्लेषण कर रहे हैं। हम मामले की जाँच कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।'
अपनी राय बतायें