loader

कोरोना: बस के इंतजाम की अफ़वाह के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भीड़, हज़ारों लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर में स्थिति भयावह है। यहां कोरोना के संक्रमण के कारण जितनी अफरा-तफरी है, उससे ज़्यादा तरह-तरह की अफ़वाहों के कारण ग़रीब लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर से हज़ारों लोग अपने बच्चों, परिवार के साथ भागे चले जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अंजीत अंजुम ने जब इन लोगों से पूछा कि जब बसें बंद हैं, जाने का कोई साधन नहीं है तो वे किसके भरोसे घर से निकल पड़े हैं, तो जो जवाब उन्हें मिला, वह पहले से ही ख़राब चल रहे माहौल में चिंता को बढ़ाने वाला है। 

ताज़ा ख़बरें

अजीत अंजुम को जवाब मिला कि ग़ाज़ियाबाद के आगे लालकुआं बॉर्डर पर सरकार ने बसों की व्यवस्था की हुई है और लोगों को बस किसी तरह वहां तक पहुंचना है। यह अफ़वाह उड़ने के बाद हज़ारों लोग जो कुछ अपने साथ ले जा सकते थे, पोटलियों में बांधकर अपने परिवार के साथ रफ्तार से निकल पड़े। ऐसा लग रहा था कि मानो कोई आपदा आ गयी हो और उससे बचने के लिये लोग भागे चले जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर परिवारों के पास छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। 

इन ग़रीब लोगों का दर्द बहुत बड़ा है। ये वे लोग हैं जो दिहाड़ी पर काम करते हैं या कंपनियों में मामूली सी तनख्वाह पाते हैं। अपने गांवों से निकलकर वे इन महानगरों में इस उम्मीद के साथ आये कि यहां उन्हें दो वक्त की रोटी खाने लायक काम मिल जायेगा। सब ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कंपनियां बंद हो गयीं और छोटे-मोटे काम-धंधे चौपट हो गये। 

इन लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि अगर लॉकडाउन तीन-चार महीने खिंचा तो वे दिल्ली-एनसीआर में अपना और परिवार का पेट पाल पायेंगे। उनके पास कोई पक्का आशियाना भी नहीं है। सो, अगर वे कमायेंगे ही नहीं तो कहां से मकान का किराया देंगे और कहां से अपना और परिवार का पेट भरेंगे। 

गांव चले जायेंगे तो कम से  कम किराये का टेंशन नहीं रहेगा और दूसरा उन्हें डर है कि यहां रहे तो कोरोना वायरस उन्हें नहीं छोड़ेगा। ग़रीब आदमी के पास ज़्यादा विकल्प नहीं होते। ऐसे हालात में वे बसों के इंतजाम की अफ़वाह में तेज़ी से निकल पड़े। इनकी कोशिश है कि किसी तरह अपने गांव, अपने लोगों के बीच पहुंच जाएं तो इस वायरस से जान बचे। 

दिल्ली से और ख़बरें

ख़ैर, लोग भागे चले जा रहे हैं। लेकिन जब उन्हें लालकुआं बॉर्डर पर जाकर पता चलेगा कि बस की व्यवस्था होने की बात सिर्फ़ कोरी अफ़वाह है, तब वे क्या करेंगे। उनके गांव दिल्ली-एनसीआर से 200-300-400 किमी. दूर हैं। ऐसे में पूरी रात भूखे-प्यासे वे कब तक चलेंगे। कुछ अन्य वीडियो में लोगों ने कहा कि वे हर हाल में गांव पहुंचना चाहते हैं और तब तक चलते रहेंगे। 

लेकिन यहां सवाल यह है कि आख़िर किस शख़्स ने ऐसी अफ़वाह उड़ा दी। उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। अफ़वाह उड़ाने वालों ने इन हज़ारों परिवारों को नाहक परेशान किया है। पुलिस-प्रशासन को इस संकट की घड़ी में ऐसे ग़रीब परिवारों का दर्द समझते हुए इनकी जो मदद बन सके, वह करनी चाहिए और अफ़वाह उड़ाने वालों को सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें