दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं और अब राष्ट्रीय राजधानी ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 70,390 मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में संक्रमण के मामलों की संख्या 69,528 है। ऐसे में केजरीवाल सरकार के सामने इस संक्रमण को रोक पाना एक बड़ी चुनौती है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों के तेज़ गति से बढ़ने के कारण इससे सटे राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इलाक़ों में भी डर का माहौल है। इसी डर के कारण कई बार ये दोनों राज्य दिल्ली से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील कर चुके हैं।
दिल्ली में अब तक 4.2 लाख टेस्टिंग हो चुकी है जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 2.94 लाख है। हालांकि मुंबई में कोरोना संक्रमण का फीसद और होने वाली मौतों का आंकड़ा दिल्ली से ज़्यादा है। मुंबई में संक्रमण का फ़ीसद 23.2% है जबकि दिल्ली में यह 16.7% है। दिल्ली में अब तक 2,365 लोगों की मौत हुई है जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 3,964 है।
कोरोना के मामलों को तेजी से बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने 30 जून तक कंटेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर की स्क्रीनिंग करने और 6 जुलाई तक सभी बाक़ी घरों की स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है। इसके अलावा दिल्ली सरकार 27 जून से 10 जुलाई तक सीरोलॉजिकल सर्वे भी करेगी। इसके तहत दिल्ली के सभी जिलों में 20 हज़ार टेस्ट किए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस, दिल्ली के सभी नगर निगम, जिला निगरानी कमेटी के अधिकारियों, आरोग्य सेतु के आईटी कर्मचारियों, मेडिकल कॉलेजों के सदस्यों, शिक्षा विभाग और युवाओं के प्रतिनिधियों को मिलाकर प्रत्येक जिला निगरानी इकाई द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
कुछ दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामले इसी रफ़्तार के साथ बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या 5.5 लाख तक पहुँच सकती है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर एक हफ़्ते में तीन बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार
दिल्ली में कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने 12 जून को कहा था कि राजधानी में कोरोना के मरीजों का इलाज जानवरों से भी बदतर ढंग से हो रहा है। शीर्ष अदालत की तीन जजों की बेंच ने कोरोना मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाहियों का स्वत: संज्ञान लिया था। बेंच में शामिल जस्टिस एम.आर. शाह ने कहा था, ‘एक मामले में तो शव कूड़ेदान में मिला। यह क्या हो रहा है।’
मुंबई को मिल रही सफलता
दूसरी ओर, मुंबई ने कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर काबू पाने में अच्छी सफलता हासिल की है और बृहन्मुंबई नगरपालिका ने दावा किया है कि जुलाई तक कोरोना को नियंत्रित कर लिया जाएगा।
मुंबई में मरीजों के पॉजिटिव होने की डबलिंग की अवधि अब सैंतीस दिन हो चुकी है और इसे पचास दिन तक पहुंचाने की तैयारी है। मुंबई में कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित इलाक़ों में ‘मिशन जीरो’ अभियान शुरू किया गया है।
अपनी राय बतायें