loader

कांग्रेस नेता पहुंचे जहांगीरपुरी, कहा- हुई एकतरफा कार्रवाई 

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद तमाम सियासी दलों के नेता इस इलाके में पहुंच रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जहांगीरपुरी पहुंचा हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कांग्रेस नेताओं को संवदेनशील इलाके में नहीं जाने दिया। कांग्रेस ने कहा है कि गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है। 

प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित तमाम बड़े नेता शामिल थे।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जहांगीरपुरी में एकतरफा कार्रवाई हो रही है। कई मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई उस जगह हो रही है जहां मामला संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के लिए गृहमंत्री और एलजी के दरवाजे खुले हुए हैं और गरीबों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। 

ताज़ा ख़बरें

ओवैसी भी पहुंचे थे 

बुधवार शाम को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी जहांगीरपुरी पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले नोटिस क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा था कि पुलिस की अनुमति के बिना शोभायात्रा कैसे निकली और शोभायात्रा में मौजूद लोगों के हाथों में हथियार क्यों थे। 

ओवैसी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला था और पूछा था कि वह चुप क्यों हैं। 

यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश

इस मामले में गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक यथा स्थिति को बनाए रखने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी।

बुधवार को क्या हुआ था?

बुधवार को जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी तो इस मामले में याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी और यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से की जा रही थी। 
दिल्ली से और खबरें

एमसीडी के बुलडोजर ने इस दौरान कई दुकानों और अवैध रूप से बने हुए कुछ ढांचों को गिरा दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों के कर्मचारी तैनात रहे।

बता दें कि जहांगीरपुरी में बीते गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें