लंबे समय से चल रही थी अटकलें
‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें काफ़ी दिनों से चल रही थीं। इस बारे में फ़रवरी के आख़िरी हफ़्ते में दोनों दलों के बीच अनौपचारिक बातचीत भी शुरू हुई। इस बातचीत में कांग्रेस ने तीन सीटें देने की माँग रखी। ‘आप’ सिर्फ़ एक सीट देने के पक्ष में थी। इस बारे में कोई प्रगति नहीं होने की वजह से बातचीत बीच में टूट गई और आप ने उम्मीदवार घोषित कर दिए।‘आप’ ने झटका कांग्रेस का वोट बैंक
दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं। 2014 में सातों सीटें बीजेपी ने जीती थी और हर सीट पर ‘आप’ दूसरे नंबर पर रही जबकि कांग्रेस तीसरे पर। 2013 में ‘आप’ के उदय के पहले दिल्ली में कांग्रेस का दबदबा था। पंद्रह साल तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही। ‘आप’ के आने के बाद कांग्रेस दिल्ली में पूरी तरह से सिमट गई। दोनों का एक ही वोटबैंक है और माना जाता है कि कांग्रेस का वोट ‘आप’ की तरफ़ खिसक गया। बीजेपी का वोट अपनी जगह पर बरक़रार रहा।
अलग लड़े तो दोनों रहेंगे नुक़सान में
विपक्षी एकता की वकालत करने वालों का कहना है कि अगर दोनों दल अलग-अलग लड़ते हैं तो बीजेपी विरोधी वोटों के बंटने का ख़तरा है और इससे दोनों दलों को नुक़सान होगा। इसलिए बीजेपी को हराने के लिए दोनों दलों का साथ आना सियासी मज़बूरी माना जा रहा था। कांग्रेस का एक धड़ा ‘आप’ से गठबंधन के लिए बिलकुल तैयार नहीं था।
पिछले दिनों गठबंधन की चर्चाओं के बीच दोनों दलों के बीच खटास तब बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी जब 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने वाला प्रस्ताव दिल्ली की विधानसभा में लाया गया था। यह घटना हुई थी दिसंबर 2018 में। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद दोनों दलों के संबंध ख़राब हुए और माना गया कि गठबंधन की बात खटाई में पड़ सकती है।
माकन को हटाया, शीला आईं
गठबंधन की चर्चा ने तब काफी ज़ोर पकड़ा था जब अजय माकन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। माकन के इस्तीफ़े के साथ ही यह माना जा रहा था कि ‘आप’ और कांग्रेस साथ-साथ आ सकते हैं। क्योंकि माकन कई बार कांग्रेस और आप के गठबंधन की खुलेआम मुख़ालफ़त कर चुके थे। शीला दीक्षित को प्रदेश कांग्रेस की बागडोर दी गई।
पवार के घर मिले राहुल-केजरीवाल
गठबंधन की चर्चाओं ने तब और जोर पकड़ा जब यह ख़बर आई कि एनसीपी मुखिया शरद पवार के घर पर अरविंद केजरीवाल और राहुल गाँधी की मुलाक़ात हुई। ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों नेता एक-दूसरे से मिले। यहाँ भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। बताया जाता है कि बैठक में राहुल गाँधी ने कहा कि वह ‘आप’ से गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है।
शरद पवार के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी दोनों नेताओं को समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद बर्फ़ ज्यादा नहीं पिघली।
“
किस आधार पर केजरीवाल ने यह बात कही, यह मैं उन्हीं से पूछना चाहती हूँ। क्योंकि एक दफ़ा भी उन्होंने कोई बात नहीं की है।
शीला दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री
निगम चुनावों में फिसली ‘आप’
2017 में हुए नगर निगम चुनावों में तसवीर काफ़ी बदल गई। बीजेपी ने तीनों एमसीडी पर क़ब्जा किया और उसे 36 फ़ीसदी वोट मिले थे, तब ‘आप’ को 26 और कांग्रेस को 21 फ़ीसदी वोट मिले। इस हिसाब से कांग्रेस का यह तर्क जायज़ था कि उसका वोट बैंक बढ़ रहा है, इसलिए वह भी गठबंधन के लिए झुकने को तैयार नहीं थी।
ऐसे में कांग्रेस एक सीट पर मानने को तैयार नहीं है। कांग्रेस को लगता है कि उसे कम से कम लोकसभा की तीन सीटें मिलनी चाहिए। ‘आप’ का सोचना है कि कांग्रेस ने भले ही एमसीडी के चुनाव में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया हो पर जमीन पर वह काफ़ी कमजोर है। और वह किसी भी हाल में तीन सीटों की हक़दार नहीं है।
‘आप’-कांग्रेस के अपने-अपने दावे
दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं और अपने-अपने तर्क। पर 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए घटनाक्रम काफ़ी तेज़ी से बदल रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीजेपी एक बार फिर विश्वास से भर गई है और विपक्षी ख़ेमे में मायूसी है। ऐसे में ‘आप’ के उम्मीदवारों के एलान के बावजूद पर्दा अभी पूरी तरह से गिरा नहीं है।
अपनी राय बतायें