सीबीआई की इस कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया बेक़सूर हैं और उन्हें 'गंदी राजनीति' से निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि 'इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे'।
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
सिसोदिया और आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह ही इस मुद्दे पर ट्वीट करके माहौल को गरमाने की कोशिश की। सीबीआई काफी समय से सिसोदिया से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन सिसोदिया के आग्रह पर इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया था।
गिरफ्तारी से पहले सिसोदिया ने आज सुबह सीबीआई दफ्तर जाने से पहले आप समर्थकों के रोड शो का नेतृत्व किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं और नारे लगा रहे थे। सिसोदिया पहले राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे थे। वहां आप नेताओं ने कहा था कि सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है।
सीबीआई ने इस मामले में जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, उसमें 7 आरोपी हैं लेकिन सिसोदिया का नाम उसमें नहीं है।
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
सीबीआई मनीष सिसोदिया से बिचौलियों, व्यापारियों, नौकरशाहों और नेताओं की 'साउथ लॉबी' के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है। हाल ही में, सीबीआई ने भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने के. केविता से भी लंबी पूछताछ की थी। इस मामले में आप का पदाधिकारी विजय नायर भी गिरफ्तार हुआ है। सीबीआई विजय नायर के बाकी नेताओं से रिश्तों के बारे में भी जानना चाहती है।
अपनी राय बतायें