loader

दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर CAG ऑडिट का आदेश

पीटीआई की खबर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 वर्षों के भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से ऑडिट कराने का आदेश दिया है। उनका आदेश वित्त विभाग द्वारा उठाई गई वित्तीय अनियमितताओं और कुप्रबंधन की आपत्तियों और चिंताओं के बाद आया।

विपक्षी भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली जल बोर्ड में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अभी तक भाजपा ने आप सरकार पर जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनकी जांच हुई है। इस वजह से सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया। कई विधायकों पर भी ऐसे ही आरोप लगते रहे हैं।


दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा- “वित्त विभाग ने वित्तीय कुप्रबंधन के संबंध में चिंता जताई है लेकिन वित्तीय अनियमितताओं या दोषी अधिकारियों के उदाहरणों की ओर इशारा नहीं किया है। इसलिए अब सीएजी ऑडिट जरूरी हो गया है। 
ताजा ख़बरें
सीएजी ऑडिट जांच का आदेश डीजेबी अधिनियम की धारा 69 और सीएजी (कर्तव्य, शक्ति और सेवा की शर्तें) अधिनियम की धारा 19(3) के अनुसार है। यानी सरकार इसका ऑडिट कराने को बाध्य है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 2017 से विभिन्न अनियमितताओं का हवाला देते हुए आप सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ रुपये के "घोटाले" का आरोप लगाया था। इसके बाद दिल्ली भाजपा के नेता भी हमलावर हो गए।
भाजपा दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “विधानसभा में चर्चा के दौरान 1,200 करोड़ रुपये के 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टेंडर को बढ़ाकर 1,938 रुपये करने का भ्रष्टाचार का एक और मामला खुला है। यह वास्तव में शर्मनाक है कि केजरीवाल सरकार ने एसटीपी टेंडर जारी करने के बहाने यमुना को तेजी से साफ करने का वादा करके भ्रष्टाचार किया है और आज तक काम पूरा नहीं किया है। सचदेवा ने कहा- डीजेबी में निविदाएं जारी की गईं और भुगतान किया गया, लेकिन कोई काम नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की।
बहरहाल, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "इससे बेहतर बात नहीं हो सकती। यह दिल्ली सरकार की पारदर्शिता को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री ने खुद सीएजी ऑडिट का आदेश देने का विकल्प चुना। यह सरकार की ईमानदारी को साबित करता है।" भारती ने कहा- यह दिल्ली जल बोर्ड के राजनीतिकरण के प्रयास को भी खत्म कर देता है। DJB में हम सभी दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उन मुद्दों को लाने की कोशिश कर रही है जिनका कोई औचित्य नहीं है। इसलिए अब सीएजी ऑडिट से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।''
दिल्ली से और खबरें
भाजपा नेता डीजेबी में कथित घोटालों की जांच में तेजी लाने का आग्रह करने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने की भी योजना बना रहे हैं। इससे पहले भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जब-जब एलजी से आप सरकार के घोटालों की जांच की मांग की है, तब-तब एलजी दफ्तर ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजकर जांच का अनुरोध किया है। यही वजह है कि सीबीआई और ईडी दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों को लेकर बहुत सक्रिय रही हैं। हालांकि आप ने इसे केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें