loader
फाइल फोटो

पूछताछ के लिए ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को छठा समन भेजकर उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक केजरीवाल एक बार फिर आज यानी 19 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। 
आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है। उसने इसको लेकर कहा है कि ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। पार्टी ने कहा है कि ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में ईडी को बार-बार समन भेजने की जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। 
यह छठा मौका है जब अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस केस की जांच कर रही ईडी पांच बिंदुओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। कोर्ट में ईडी ने बताया था कि जांच के दौरान पांच अहम बिंदु सामने आए हैं।  

ईडी के मुताबिक इसमें एक प्रमुख बिंदु है कि दिल्ली आबकारी घोटला मामले में हुए अपराध के दौरान 338 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी तक पहुंचे हैं। चूंकि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं इसलिए उनसे इस मामले में पूछताछ की जानी है। ईडी इन्हीं पांच बिंदुओं को लेकर केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। 
ताजा ख़बरें

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में हुए थे पेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। ईडी के समन को नजरअंदाज करने या ईडी द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत की थी। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को इस दिन यानी शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे। 
केजरीवाल ने पेशी के मामले में छूट मांगते हुए कोर्ट से कहा था कि आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा है, इसलिए वह कोर्ट में नहीं आ सके। उन्होंने कहा था कि सुनवाई की अगली तिथि पर वह अदालत में व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज मैं कोर्ट में आना चाहता था लेकिन बजट सत्र चल रहा है और विश्वास प्रस्ताव आ गया। इसलिए कृप्या उसके बाद की कोई तारीख बताएं। कोर्ट ने इस मामले में अब अगली तारीख 16 मार्च की तय की है। माना जा रहा है कि इस तिथि को केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश हो सकते हैं।   

दिल्ली से और खबरें

ईडी के पिछले 5 समन पर पेश नहीं थे केजरीवाल  

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केजरीवाल को पांच बार समन भेजा था और जब वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तब ईडी ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। ईडी ने इससे पहले बीते 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को समन जारी कर अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। 

ईडी की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते 14 फरवरी को समन जारी किया था। इसमें उन्हें 17 फरवरी यानी शनिवार को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके बाद शनिवार को उनकी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यह पेशी हुई थी।  आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इसमें से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता अभी जेल में हैं। 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी आरोप लगाती है कि ईडी भाजपा के इशारे पर उनके नेताओं को परेशान कर रही है। केजरीवाल ने ईडी के पिछले 5 समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताते हुए नजरअंदाज कर दिया था। विपक्ष के दूसरे नेताओं का भी आरोप है कि भाजपा ईडी का इस्तेमाल अपने राजनैतिक फायदे के लिए कर रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें