अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को छह दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। केजरीवाल से अब 28 मार्च तक ईडी पूछताछ करेगी। दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में गुरुवार देर रात अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की दलीलें सुनीं। एजेंसी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख की 10 दिन की हिरासत मांगी थी।
ईडी की तरफ़ से एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल कथित घोटाले के 'किंगपिन' थे, और पैसे का इस्तेमाल 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के लिए किया गया था। अदालत में पेश होने से पहले दिल्ली के सीएम ने कहा, 'चाहे मैं जेल में रहूं, या बाहर, मेरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।' भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था। स्वतंत्र भारत में यह पहली बार है कि किसी सेवारत मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब केजरीवाल ने जांच एजेंसी के कई समन को अवैध बताते हुए नजरअंदाज कर दिया। जानिए, इससे पहले क्या घटनाक्रम हुए।
- अदालत ने अरविंद केजरीवाल को छह दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है। केजरीवाल से अब 28 मार्च तक ईडी पूछताछ करेगी।
- राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई पूरी हुई। कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। थोड़ी देर में कोर्ट इस पर फैसला सुनायेगा।
- राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं। कोर्ट में ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया है जिसमें नकदी लेनदेन को लेकर बातचीत हुई थी।
- कोर्ट में ईडी ने बताया है कि हवाला के द्वारा 45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांसफर किए गये थे। शराब नीति घोटाले से प्राप्त आय में से बड़ी धनराशि अलग-अलग लोगों को दी गई थी। ईडी ने कहा कि आरोपियों के फोन की सीडीआर रिपोर्ट और रिकॉर्ड भी उसके पास है।
- ईडी ने कोर्ट को बताया है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल पंजाब और गोवा के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में करीब 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ था।
- ईडी ने इस पूरे मामले में विजय नायर को बिचौलिया या मिडिल मैन बताया है। आरोप है कि विजय नायर अरविंद केजरीवाल और के कविता के बीच की कड़ी बना हुआ था।
- ईडी की तरफ से इस दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू और अरविंद केजरीवाल की तरफ से उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रख रहे हैं।
- ईडी ने गिरफ्तार किए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी है।
- कोर्ट में ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को पूरे मामले का किंग पिन या मास्टमाइंड बताया है। ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई सबूत पेश किए हैं।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। वह पहले निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में कानूनू लड़ेंगे।
- अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी।
- सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका के बाद ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका लगाई थी। ईडी ने कहा है था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में कोई फैसला देने से पहले सुप्रीम कोर्ट उसका पक्ष भी सुने।
- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।
- दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने केजरीवाल से शुक्रवार की सुबह दुबारा पूछताछ की थी। गवाहों के बयान के आधार पर ईडी उनसे सवाल कर रही थी।
- प्राप्त सूचना के मुताबिक केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी शुक्रवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
- अरविंद केजरीवाल को ईडी दोपहर 2.30 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।
- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की मंत्री अतिशी ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।
अपनी राय बतायें