अब आप पीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी लिखकर पोस्टर नहीं लगा सकते। पोस्टर पर सिर्फ लिखा था - मोदी हटाओ, देश बचाओ। राजधानी दिल्ली में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज की हैं। इस आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी हैं। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने कहा कि 44 एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली में लगाए गए सैकड़ों पोस्टर को दिल्ली पुलिस अब हटाती हुई घूम रही है। हालांकि संसद के बाहर और अंदर विपक्षी दलों के सांसद इससे तीखे पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023
इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी?
PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? pic.twitter.com/RLseE9Djfq
इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था और उन प्रेस से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से काफी पोस्टर चिपकाए। अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।
ताजा एफआईआर कहां-कहां
पुलिस के अनुसार, ताजा घटना में 20 एफआईआर उत्तर पश्चिम जिले में, छह उत्तर में और पांच पश्चिम में, शाहदरा और द्वारका में तीन-तीन, मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्व में दो-दो और दक्षिण पूर्व में एक दर्ज की गई हैं।अधिकारियों ने कहा कि तीन लोगों को मध्य जिले से और एक को पश्चिम से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी (वेस्ट) घनश्याम बंसल ने कहा, हमने एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और एक शख्स को गिरफ्तार किया है और हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसे यह ऑर्डर कहां से मिला।
अपनी राय बतायें