आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अब अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए कि आप और कांग्रेस के बीच सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गई है।
सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संदीप पाठक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाये हैं। संदीप पाठक ने कहा, 'ये कह रहे हैं कि गठबंधन तोड़ दो या गिरफ़्तार हो जाओ। हम देश के लिए गठबंधन कर रहे हैं, गिरफ़्तार करना है तो कर लो। हम अगर डरते तो हमारे जो नेता जेल गये हैं वो आत्मसमर्पण कर देते।' आतिशी ने कहा, 'हमें एक ही संदेश भेजा जा रहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करो, इंडिया गठबंधन छोड़ दो, वरना अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। हम बीजेपी से यही कहना चाहते हैं, हमें गिरफ़्तार कर लीजिए, चाहे फाँसी पर चढ़ा दीजिए, हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, हम कफ़न बांध कर निकले हैं, हम लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लड़ते आये हैं और लड़ते रहेंगे।'
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SandeepPathak04, Delhi Cabinet Ministers @AtishiAAP and @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/ivugO0iq1m
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2024
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए अपने सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप देने के एक दिन बाद आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर यह आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन की ये ख़बर बीजेपी के लिए चिंता का सबब बनकर आई है।
दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दिन पहले ही पुष्टि की थी कि वे चार-तीन सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं, जिसमें आप चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और गोवा पर भी सहमति बन गई है। हालाँकि इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाक़ी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेताओं ने कहा, 'मीडिया और बीजेपी को इस गठबंधन की उम्मीद नहीं थी। गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कभी गठबंधन नहीं होगा। हालाँकि, हमारे सीट-बंटवारे समझौते पर मुहर लगने के तुरंत बाद हमें जानकारी मिली कि अरविंद केजरीवाल को ईडी से सातवां समन मिलेगा। इसके अलावा, कुछ विश्वस्त सूत्रों ने हमें बताया कि न सिर्फ ईडी बल्कि सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठा रही है।'
उन्होंने कहा, '
“
हम यह भी जानते हैं कि सीआरपीसी 41ए के तहत एक नोटिस अरविंद केजरीवाल को दिए जाने के लिए तैयार है। आज यह उन्हें सौंप दिया जाएगा और आने वाले 2 से 3 दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौरभ भारद्वाज, आप मंत्री
भारद्वाज ने दावा किया कि गठबंधन को लेकर भाजपा चिंतित है क्योंकि उनका मानना है कि उन राज्यों में जीतना उनके लिए मुश्किल होगा जहां आप और कांग्रेस एक साथ आएंगे। हम बीजेपी से कहना चाहते हैं कि अगर आप चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लें, लेकिन आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन फिर भी होगा।
आतिशी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा, 'जितनी मर्जी नोटिस भेजो, जितनी मर्जी समन भेजो, आप के हर नेता को गिरफ्तार करो, हमें फांसी पर लटका दो... लेकिन हम आपकी धमकियों से डरेंगे नहीं। हमने इस देश के गणतंत्र और संविधान के लिए लड़ाई लड़ी है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।'
आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, 'पहले बीजेपी को लग रहा था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन आकार नहीं ले रहा है तो बीजेपी इंतज़ार में थी। जैसे ही गठबंधन फाइनल होने लगा तो बीजेपी सख्त मोड में आ गई।'
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है और उसको इसका अंदाज़ा है। उन्होंने कहा, 'इनके बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं बीजेपी 300 पार, 400 पार। किसी भी राजनीति विज्ञान के छात्र से पूछ लो— ये 400 पार के लक्षण नहीं हैं, 400 पार वाला आदमी एक बुजुर्ग पूर्व राज्यपाल के घर सीबीआई नहीं भेजता।'
अपनी राय बतायें